"Impulses"
1) "True Efforts are mandatory for only two things, First one is, to earn daily bread for our self and for our family members and Second one is, to establish connection with Almighty."
("हम सभी के लिए केवल दो ही चीजो के लिए प्रयत्न अवश्य करना चाहिए और वो हैं अपने व् अपने
परिवार के लिए भोजम का प्रबंध करना व् दूसरा है परमात्मा के साथ जुड़ने के लिए."
2) "If we fulfill our both the duties, one is related to External World and Second one is related to Spiritual world then God always holds us and covers us with 'His' love and blessings."
(यदि हम अपनी दोनों जिमेदारियों को जो परमात्मा के प्रति व् उनकी रचना के प्रति हैं,अच्छे से निभातें
हैं तो हम उनका भरपूर प्रेम व् आशीर्वाद के द्वारा पूर्ण रूप से सुरक्षित होते हैं.)
3) "Acceptance is nothing but a mental satisfaction of the conditioning of or our preconditioned mind otherwise it hardly matters weather we accept or we do not accept."
(स्वीकरोक्ति केवल हमारे मन-मस्तिष्क को को संतुष्ट करती है वर्ना सत्य पर इससे कोई फर्क नहीं
पड़ता कि हम स्वीकार करते हैं या अस्वीकार करते हैं.")
4) "Confusion is actually ignition for going towards Truth."
( यदि कोई भी इंसान धर्म-संकट मैं पद जाता है तो ये बात निश्चित है कि वो एक दिन सत्य को पा
जाएगा.")
5) "When u accept u have a notion when u reject still then u have a notion, but the thing is, who is inspiring u to have both the notions, definitely some one is there who is sitting inside you."-
("जब भी हम किसी भी चीज को स्वीकार करते हैं तो भी एक धारणा रखते हैं, और जब भी हम किसी भी चीज को अस्वीकार कैरतें हैं तब भी एक धारणा रखते हैं, तो हमें ये चिंतन जरूर करना चाहिए कि दोनों ही प्रकार की धारणाओं के लिए हमें कौन प्रेरणा दे रहा है, निश्चित रूप से कोई तो हैं जो हमारे भीतर बैठा है.")
6) "why u hurt, because of conditioning of thoughts, and conditioning is coming from the past, and past can't represent the present. So 'God' always wants us to live in present."
(हमें दिल पर चोट केवल हमारे पूर्व -सुनिश्चित विचारों व् आदतों के कारण ही पड़ती है जो कि हमारे
पूर्व जीवन से संचालित हो रहे होते हैं, चूंकि भूतकाल, वर्तमान काल का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता
अत: 'भगवान्' हमें केवल वर्तमान में ही रखना चाहते हैं.)
7) "Love, compassion and affection are just like breeze, when you are in present and satisfied only then you can enjoy it."
(प्रेम, करुना और वात्सल्य एक ठंडी हवा की तरह होते हैं, जिसका आनंद केवल वर्तमान में रहकर ही
लिया जा सकता है.)
8) "Shree Mata Ji' is the ocean of knowledge and we are just like divers, so it is up to us where to explore, how deep we want to go, what we want to get but what we actually get it is totally up to "HER".
('श्री माता जी' ज्ञान का सागर हैं और हम गोता--खोर की तरह हैं, इसलिए ये हम पर ही निर्भर करता है कि हम कितना गहरा गोता लगायें और क्या सागर के गर्भ से निकाल लायें, लेकिन वास्तव में जो भी हम ला पाते हैं
वो केवल 'उनकी' इच्छा पर ही निर्भर करता है.')
9) "When our attention remains above Sahastrara then "The Attention becomes CCTV Camera and our Central Heart becomes the TV SCREEN, whatever our attention sees, that has been displayed on the screen of the Heart automatically."
("जब हमारा चित्त सहस्त्रार से ऊपर रहने लगता है तो यही चित्त क्लोज-सर्किट-टी वी की बन जाता है और
सेंट्रल हार्ट टी वी स्क्रीन बन जाता है, जो भी चित्त देखता है उसका प्रसारण हृदय पर होता है.")
10) " Everything always comes from 'Him' that's why there is no problem, we must understand."
("हर चीज जो भी हमारे जीवन में आती है वो केवल 'परमात्मा' से ही आती है, अत: इस तथ्य को हमें
अवश्य समझना चाहिए.")
11) "Actually we have two types of desire, one is natural, related to the actual need of our being and second one comes from comparison. When our needs use to be suppressed due to any cause and we always tend to think to fulfill our need every moment that need converts into desire and comes with us in our next life cycles. so this is the main cause of our desire.
("वास्तव में हमें केवल दो ही प्रकार की इच्छाए होती हैं, जिनमे प्रथम इच्छा हमारी वास्तविक
आवश्यकताओं से होती है और दूसरी, अन्य चीजो व् लोगों को देख कर उत्पन्न होती है, जब भी कभी
किसी भी कारण से हमारी वास्तविक आवश्यकताएं दमित हो जातीं हैं तो हम सदा उन जरूरतों के बारे
में ही सोचते रहतें हैं जो बाद में लगातार सोचते रहने के कारण इच्छाओं में परिवर्तित हो जातीं हैं और
अगले जन्म में भी पहुँच जाती हैं.")
12) ""As soon as our attention goes higher we may feel unknown sensations at our Sahastrara and a different feeling of happiness inside."
(" जैसे-जैसे हमारा चित्त ऊपर की ओर जाने लगता है वैसे ही वैसे हम एक अनजानी सी हलचलें अपने
सहस्त्रार पर महसूस करने लगते हैं और हमारे हृदय में एक सुखद अनुभूति होती चली जाती है.")
13) "The question of the survival of human life is literally based on the faith of our 'Originator'. Those who do not have faith they always suffer and can't feel relaxed even in very comfortable and suitable circumstances.
("हम सभी के जीवन का आधार हमारे परम-पिता के ऊपर विश्वास का होना ही है, जो 'उन' पर
विश्वास नहीं कर पाते वो सदा हर प्रकार से पीड़ित रहते हैं और कभी भी चैन से नहीं रह पाते चाहे
उनके जीवन में कितने ही आराम व् सुख क्यों न हों.")
14) "Cheating is beating", if you cheat someone means you are annoying all the Natural Spirits and these Spirit finally beats that person in several manners.
("किसी को भी छलना अपनी पिटाई कराने जैसा ही है, क्योंकि जब भी हम किसी को छलते हैं तो सारे
देवी-देवता हमसे नाराज हो जाते हैं और वो हमें अनेको तरीको से पीटते हैं."
15) "We all the programming of God, where we will live, what we will eat, what and when we will get, whom with we live, it is all depends on 'Him'.
("हम सभी 'परमात्मा' के द्वारा तैयार किये गए कम्पूटर प्रोग्राम जैसे ही हैं, हम क्या खायेंगे, कब और
कहाँ क्या पायेंगे, किसके साथ हम रहेंगे, ये सभी कुछ 'उन्ही' पर निर्भर करता है.")"
16) "He" is always with you whether You love 'Him' or not. 'He' never takes care if we love 'Him' or not but "He" always notice if we love 'His' creation specially human being or not without having the feeling of being selfish."
("परमपिता हम सब के साथ सदा रहते हैं चाहे हम 'उन्हें' प्रेम करें या न करें वो इसकी चिंता नहीं करते
पर कोई उनकी रचना के सर्व-श्रेष्ट प्राणी से बिना किसी स्वार्थ के प्रेम करता है तो वो इसका जरूर
ध्यान रखते हैं.")
17) " if we are involve with us it is impossible to judge ourselves, yeah, it is possible only when we become one with "Him". And when we become one then it is impossible to judge our self b,coz we can't judge 'Him'
("हमारा अपने को आंकलित करना लग-भग असंभव है क्योंकि हम सभी अपने में लिप्त हो जाते हैं,
हाँ, ये शायद तब संभव हो सकता है यदि हम 'परमात्मा' के साथ एका-कार हो जाएँ, पर परेशानी ये है
कि जब हम 'उनके' साथ एक हो जाते हैं तो हम उनका हिस्सा बन जाते हैं और उनका आंकलन करना
तो बिलकुल ही असंभव है.")
18) "There is no difference between physical Death or Life, it is totally up to 'Him', this a hair line distance,the main thing is, are we dead or alive internally."
("हमारे शरीर की जीवन -मृत्यू में कोई ख़ास भेद नहीं है केवल बाल बराबर ही दूरी है, और ये सब उन
पर ही निर्भर करता है, जो मुख्य भाव है वो ये है कि हम अन्दर से अपने आपको मृत मानते हैं या
जीवित.")
19) "If someone feels that 'God' is with him then he can do anything which might seems impossible."
("यदि कोई अपने साथ सदा परमात्मा को महसूस करता है तो वो कैसे भी कार्य कर सकता है जो लग-भग असंभव प्रतीत होते हैं.")
20)' “Meditation is nothing but a medium of Conversation with ‘God’ when and until we become one with ‘Him’, after that this meditation becomes the Channel of Communication what ‘He’ wants us to be channelize.”-
("ध्यान कुछ और नहीं केवल 'परम-पिता ' से बात-चीत करने का एक जरिया है जब तक कि हम 'उनके' साथ पूर्ण रूप से एकाकार नहीं हो जाते, और एकाकार होने के बाद यही ध्यान 'उनके' संदेशों का
चैनल बन जाता है जो भी 'वो' दुनिया तक अपने सन्देश देना चाहते हैं.")
21) “We all are infested with Truth every moment but the problem is, our attention is not ready to feel this fact, and most of the times take us away from Reality.
("हम सभी हर समय सत्य से घिरे होते है, पर परेशानी ये है कि हमारा चित्त इस तथ्य को महसूस
करने को तैयार नहीं होता और अक्सर हमारा चित्त ही हमें सत्य से दूर ले जाता है.")
22) “The knowledge is given by ‘Shree Mata ji’ is like raw material of eatables like flour, grams, pulses, cooking oil and vegetables and Self-Guru is just like a good cook and his experience is like recipes. So a good cook always prepares several dishes happily and invites several people to relish his preparations.
("जो भी ज्ञान हमें 'श्री माता जी' ने अपने लेक्चर्स के माध्यम से दिया है वो बिलकुल बिना पके
खाद्य- पदार्थों जैसे, दाल, चना, चावल, आटा,दूध-दही,तेल व् सब्जियों जैसा है, और हम स्वम के गुरु
बिलकुल एक रसोइये की तरह हैं और हमारा तजुर्बा रसोइये की पाक-कला के सामान है. अत: हमें
एक रसोइये की तरह अच्छे पकवान बनाकर अपने द्वारा निमंत्रित लोगों को खिलने चाहिए, यानि
अपने ध्यान के वास्तविक अच्छे अनुभवों ")
23 ) "A true relation is just like a Gardner who always nurtures and take care of
every emotion and feeling of us, otherwise, no way, it's a sheer business."
("एक सच्चा रिश्ता एक माली के सामान होता है जो बड़े ही प्यार से समस्त प्रकार की भावनाओं से
.
दूसरों का ध्यान रखता है वर्ना रिश्ता केवल एक व्यापर है जिसमे हर चीज का विनिमय होता है.")
------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata ji"