"Impulses"(चिंतन)
1) "Will
Power is the key to conquer the unconquered while faith of 'Almighty' is the
key of producing Will Power."
(इच्छा शक्ति किसी भी असंभव स्तिथि को जीतने की चाबी है जबकि 'इश्वर' के प्रति विश्वास इस इच्छा शक्ति को उत्पन्न करने की कुंजी है।)
2) "Pure
Knowledge does not burn anyone but soothes everyone with welcoming warmth and
smile."
(सद-ज्ञानं किसी को भी जलाता नहीं है बल्कि यह सभी को गर्माहट व् मुस्कराहट के साथ आराम पहुंचता है।)
3) "Almighty
expresses 'His' happiness and joy through Nature, which is just like a big
screen on which 'His' expressions manifests."
(प्रकृति 'परमपिता' की एक बड़ी 'स्क्रीन' के सामान हैं जिस के द्वारा 'वे' अपनी ख़ुशी व् आनंद प्रदर्शित करते है।)
4) "Maa
Adi" has granted almost everything for our convenience and entertainment,
so it is up to us, how much benefit we may get out of our efforts."
('माँ अदि' ने हमें खुश रकने के लिए हर प्रकार के आराम व् साधन उपलब्ध कराये हुए हैं, अत: ये हमारे पर निर्भर करता है की हम उन सब को अपने प्रयासों के द्वारा प्राप्त कर सकते है।"
5) "According
to Scientists, mountains have come out from the Deep Oceans in Millions and
millions of years, so same with our "Awareness" which is being
developed slowly and finally it has touched 'Almighty' and it is being evident
before our consciousness. Our awareness was too immersed into
"Bavsagara"(the ocean of different types of emotions of attachments)
for several births."
(वैज्ञानिको के अनुसार 'पर्वत' गहरे समुंदर से करोड़ों सालों में बहार आयें हैं, तो इसी प्रकार से हमारी 'चेतना' भी धीरे -धीरे विकसित हुई है जिसने अंत:त 'परमात्मा' को छुआ हैं व् यह घटनाक्रम हमारी जाग्रति के समक्ष घटित हुआ है। हमारी चेतना 'भवसागर' में कई जन्मों से डूबी रही है।"
6) "Our
Awareness must be freed from all types of bonding and conditioning only then we
might enjoy the Real Freedom and we would be able to get what we actually
like."
(हमारी चेतना समस्त प्रकार की जड़ताओं व् बन्धनों से मुक्त रहनी चाहिए, केवल तभी हम वास्तविक स्वतंत्रता का आनंद उठा सकते हैं व् वो सभी पा सकते हैं जो हम वास्तव ंएईभ्ण पाना चाहते है।)
7) "Though
'God' seems far from us due to unawareness but 'He' always keeps an eye on us
and takes care all of us."
( हालाँकि, 'परमात्मा' हमें अपनी अज्ञानता के कारण दूर प्रतीत होते हैं, लेकिन 'वे' सदा हमें देकते रहते हैं व् हमारा ध्यान रखते हैं)
8) "The
perspiration of Sahastrara increases the Joy of meditation as little drizzle
enhances the beauty of mountains."
(सहस्त्रार में होने वाली ऊर्जा की शीतलता हमारे ध्यान के आनंद को बढ़ाती हैं जैसे हल्की-हल्की फुहार 'पर्वत' के सौन्दर्य को बढ़ाती है।)
9) "When
the heat increases then evaporation starts which forms clouds and clouds covers
the whole area and then rain begins, the same happens when we encounters severe
problems and the fume of our negative thoughts starts covering our awareness
and we find ourselves entangled badly then the prayers starts sprouting from
our heart spontaneously and we often receive 'His' mercy in some forms upon
us."
(जब तपस बढ़ जाती है तो वाष्पिकरण प्रारंभ हो जाता है जो बादलों को उत्पन्न करता है और बादल सारे क्षेत्र को ढक लेते हैं व् तब बारिश प्रारंभ हो जाती है, यही घटना घटित होती है, जब हम किसी परेशानी का सामना करते हैं और हमारी चेतना हमारे नाकारात्मक विचारों से घिर जाती है और हम स्वम् को बुरी तरह फंसा हुआ पाते हैं, और तब स्वत: ही हमारे हृदय से प्रार्थना प्रारंभ हो जाती है और हम अक्सर परमात्मा की 'अनुकम्पा' प्राप्त कर पाते हैं।)
10) "We
have been recycled for several times in several forms on this planet Earth
during the process of evolution, so our Collective Sub-conscious inspire us to go
to such places where we had been earlier in any previous life cycles, though, it might be new place of us in present life. That's why some times we
feel that this place is not new to us."
(उत्क्रांति की प्रक्रिया के दौरान हमें अनेकों रूपों में इस धरती पर जन्म दिया जा चूका है, इसी लिए हमारा अव-चेतन मन हमें उन सभी स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित करता है जिन स्थानों पर हम अपने पिछले जीवनों में जा चुके होते हैं, हालाँकि इस जन्म के लिए वे सभी स्थान नए होते हैं। इसीलिए कभी-कभी हमें ऐसा लगता है कि हम पहले भी वंहा जा चुके हैं।)
.........................................................................Narayan
"Jai Shree Mata Ji"