'Merry Christmas' to all our Souls,.........))))))))))
"Forgiving is not mere words but it is a happening within our Consciousness in the presence of the Flowing Divine Energy into our whole Being.
Because such an Affectionate Mother Energy erases the the scars and stains of our 'Manah' (Mind) which were stagnated into our consciousness long time back out of several kinds of Hurts.
When we surrender into our own existence before such a Compassionate Eternal Entity into our Heart, only then we could be able to forgive others.
So it is far and far better to bathe into this Divine Shower in meditative state and feel like forgiving every one.
"Merry =Presence of Mother Energy and Christmas= Elimination Process of Bad Stains and Scars of our Heart and Mind". So Merry Christmas to all the Souls in real sense."
("क्षमा करना मात्र शब्द नहीं हैं, बल्कि ये हमारे भीतर बहने वाली 'ऊर्जा की दिव्य धारा' की उपस्थिति में हमारी चेतना में घटित होने वाली एक घटना है। क्योंकि यह 'वात्सल्यमई' ऊर्जा हमारे मन मस्तिष्क में लगी हुई चोटों व् उनके निशानों को मिटा देती है जो काफी अरसा पहले हमारे भीतर जड़ हो गए थे।
जब हम अपने ही भीतर में उस प्रेम-मई 'अलोकिक अस्तित्व के आगे नत -मस्तक हो जाते हैं केवल तब ही हम किसी को भी क्षमा कर पाते हैं। इसीलिए गहन ध्यान की अवस्था में क्षमा करने के भावों के साथ इस 'दिव्य वर्षा' में स्नान करना बेहद सुगम है।
'मैरी = मातृत्व से युक्त ऊर्जा की उपस्थिति और क्रिसमस = हृदय एवं मन-मस्तिष्क पर लगे हुए चोट व् उनके निशानों के मिटाने की प्रक्रिया। अत: सभी जीवात्माओं को मेरी चेतना की ओर से वास्तविक 'मैरी क्रिसमस' "
---------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"