"Impulses"---"चिंतन"
1)"अक्सर सहजियों के बीच चर्चा चलती रहती है कि किस प्रकार से और ज्यादा आनंद लिया जाए, आपस में बात करतें हैं कि अमुक स्थान पर, अमुक कार्यक्रम में गए थे बहुत आनंद आया। सभी सहजी और आनंद लेने के नित नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। सभी का रुझान ज्यादा आनंद पाने का ही होता। कार्यक्रम के दौरान तो बहुत आनंदित होते हैं, चाहे भजन में डूबकर, चाहे भजन पर डांस करके, चाहे मन्त्र बोल-बोल कर या फिर स्थिर होकर ध्यान मगन होकर, पर अफ़सोस की बात है कि अक्सर कार्यक्रम के बाद यदि कोई छोटी सी भी कोई बात या घटना अपने मन अनुसार न घटित हो पाए तो आनंद जल्दी से समाप्त भी हो जाता है, और आनंद की जगह नाराजगी या दुःख ले लेताहै। ऐसा क्यों होता है ?, समझ में नहीं आता, ज्यादा से ज्यादा उस घटना का आरोप निगेटिविटी पर लग जाता है या फिर कोई चक्रों से बाधित नजदीकी व्यक्ति पर।
मेरे चिंतन के मुताबिक आनंद पाने की लालसा हमारी अपनी परेशानियों या तकलीफों से पलायन करने की इच्छा का परिणाम है, हम सभी अक्सर अपने- अपने हालात को सच्चे हृदय से स्वीकार न करके एक चमत्कार की आशा रखते हैं,और उपरोक्त तरीकों से अपनी सच्चाइयों को भुलाने क़ा प्रयास करते हैं, और जब कार्य क्रम समाप्त हो जाता है तो वही यथार्थ हमारे सामने होता है और हम पीड़ित हो जातें है।
इस पीड़ा से बचने के लिए मेरे पास एक बहुत ही सुगम रास्ता है वो है" निरंतर सहस्त्रार पर होने वाली हलचलों काआनंद उठाना और उन्हें अपने मध्य हृदय में चित्त की सहायता से शोषित करना व उसके बाद चित्त की सहायता से दूसरों के हृदय में उतार देना।" ऐसा करने से आप निरंतर ध्यानस्थ रहेंगे व "निरानंद" का आनंद उठाएंगे।
क्योंकि "आनंद लेने का भाव हमें सदा 'याचक' बनाये रखता है अपितु देने का भाव हमें सदा 'दाता' बनाये रखता है, और देने से ज्यादा आनंद कभी लेने में नहीं आ सकता। क्योंकि देने वालों को स्वम "श्री माँ" और देती जाती हैं।" जैसे घर की छत पर रखी पानी की टंकी का जल जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उतना ही जल ज्यादा ताजा रहेगा औरअपने आप भरता भी रहेगा। "नि' सहस्त्रार का सुर है, और 'रा' शक्ती का द्योतक है, यानी सहस्त्रार की शक्ती का आनंद यानि "निरानंद", जो कभी समाप्त नहीं हो सकता। "
2)"Sahastrara is the detector or sensor of "Aadi Shakti". If we always sense every thing through our Sahastrara, either live or static, spiritual or materialistic, good or bad, blessed or cursed, we will always feel beautiful flow of "Aadi Shakti"(vibration) in that thing. Because "Adi Shakti" resides every where "She" is omnipresent. "She" has created everything that's why "she" always keeps "her" proportion in every particles of anything.
"If we always keep our attention to find out "Adi Shakti" with the help of our Sahastrara then we will have no catches in our chakras not even in others chakras." As soon as we put our attention anywhere through our Sahastrara, immediately our Sahastrara release a stream of "Energy" to that place which is capable to cleanse that area quickly and then nourish that place with the Divine flow of Aadi Shakti. Just try this if anyone like it."
3)"Shree Maa" always advise us "to live together with divine love, love each other, help each other. In spite of "Her" saying, we could not follow "Her" instructions, because as per my intro-analysis, We all are "Her" part and parcels just like the particles of a magnet, having The same principle of magnet bearing two poles like north pole and south pole.
It manifests in the form of the influence of 'Ida Nadi' or 'Pingla Nadi' when and until they merge into each other to become "Sushummna".
If a person is inclined towards Ida Nadi he would prefer to live a person who is inclined towards Pingla Nadi naturally to compensate his deficiency, means north pole attracts South pole.
If someone is having the traits of Pingla Nadi and that person encounters with another one who is having the influence of Pingla Nadi, they will run away from each other, because, the same pole s of a magnet repels each other.
That is the only reason some times Sahajis dislike each other because of the same principle. Yes, they might start liking each other if their attention stagnated at Sahastrara and they receive Divine Flow into their Central Heart."Only then "Maa Jagdamba" can generate the feeling of equality. Means, they will enjoy the vibration of the same frequency with the same intensity."
4)" कभी-कभी देखने को मिलता है कि सहजी किसी अप्रिय घटना घटित होने पर कहते हैं कि "निगेटिविटी" आ गयी इसी लिए ऐसा हुआ है, पर मेरे विचार से नकारात्मक घटना किसी लालच का ही परिणाम है, वास्तव में जब हमारे भीतर लोभ घर कर जाता है तब ही वास्तव में "निगेटिविटी" आती है और हमें इसका अहसास ही नहीं होता, बुरी घटना तो उस दबे पाँव दाखिल हुए लालच का प्रतिफल है। लोभ को तो हम बड़े ही प्रेम से ख़ुशी- ख़ुशी अपनाते है।"
-----------------------------------------------नारायण
मेरे चिंतन के मुताबिक आनंद पाने की लालसा हमारी अपनी परेशानियों या तकलीफों से पलायन करने की इच्छा का परिणाम है, हम सभी अक्सर अपने- अपने हालात को सच्चे हृदय से स्वीकार न करके एक चमत्कार की आशा रखते हैं,और उपरोक्त तरीकों से अपनी सच्चाइयों को भुलाने क़ा प्रयास करते हैं, और जब कार्य क्रम समाप्त हो जाता है तो वही यथार्थ हमारे सामने होता है और हम पीड़ित हो जातें है।
इस पीड़ा से बचने के लिए मेरे पास एक बहुत ही सुगम रास्ता है वो है" निरंतर सहस्त्रार पर होने वाली हलचलों काआनंद उठाना और उन्हें अपने मध्य हृदय में चित्त की सहायता से शोषित करना व उसके बाद चित्त की सहायता से दूसरों के हृदय में उतार देना।" ऐसा करने से आप निरंतर ध्यानस्थ रहेंगे व "निरानंद" का आनंद उठाएंगे।
क्योंकि "आनंद लेने का भाव हमें सदा 'याचक' बनाये रखता है अपितु देने का भाव हमें सदा 'दाता' बनाये रखता है, और देने से ज्यादा आनंद कभी लेने में नहीं आ सकता। क्योंकि देने वालों को स्वम "श्री माँ" और देती जाती हैं।" जैसे घर की छत पर रखी पानी की टंकी का जल जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उतना ही जल ज्यादा ताजा रहेगा औरअपने आप भरता भी रहेगा। "नि' सहस्त्रार का सुर है, और 'रा' शक्ती का द्योतक है, यानी सहस्त्रार की शक्ती का आनंद यानि "निरानंद", जो कभी समाप्त नहीं हो सकता। "
2)"Sahastrara is the detector or sensor of "Aadi Shakti". If we always sense every thing through our Sahastrara, either live or static, spiritual or materialistic, good or bad, blessed or cursed, we will always feel beautiful flow of "Aadi Shakti"(vibration) in that thing. Because "Adi Shakti" resides every where "She" is omnipresent. "She" has created everything that's why "she" always keeps "her" proportion in every particles of anything.
"If we always keep our attention to find out "Adi Shakti" with the help of our Sahastrara then we will have no catches in our chakras not even in others chakras." As soon as we put our attention anywhere through our Sahastrara, immediately our Sahastrara release a stream of "Energy" to that place which is capable to cleanse that area quickly and then nourish that place with the Divine flow of Aadi Shakti. Just try this if anyone like it."
3)"Shree Maa" always advise us "to live together with divine love, love each other, help each other. In spite of "Her" saying, we could not follow "Her" instructions, because as per my intro-analysis, We all are "Her" part and parcels just like the particles of a magnet, having The same principle of magnet bearing two poles like north pole and south pole.
It manifests in the form of the influence of 'Ida Nadi' or 'Pingla Nadi' when and until they merge into each other to become "Sushummna".
If a person is inclined towards Ida Nadi he would prefer to live a person who is inclined towards Pingla Nadi naturally to compensate his deficiency, means north pole attracts South pole.
If someone is having the traits of Pingla Nadi and that person encounters with another one who is having the influence of Pingla Nadi, they will run away from each other, because, the same pole s of a magnet repels each other.
That is the only reason some times Sahajis dislike each other because of the same principle. Yes, they might start liking each other if their attention stagnated at Sahastrara and they receive Divine Flow into their Central Heart."Only then "Maa Jagdamba" can generate the feeling of equality. Means, they will enjoy the vibration of the same frequency with the same intensity."
4)" कभी-कभी देखने को मिलता है कि सहजी किसी अप्रिय घटना घटित होने पर कहते हैं कि "निगेटिविटी" आ गयी इसी लिए ऐसा हुआ है, पर मेरे विचार से नकारात्मक घटना किसी लालच का ही परिणाम है, वास्तव में जब हमारे भीतर लोभ घर कर जाता है तब ही वास्तव में "निगेटिविटी" आती है और हमें इसका अहसास ही नहीं होता, बुरी घटना तो उस दबे पाँव दाखिल हुए लालच का प्रतिफल है। लोभ को तो हम बड़े ही प्रेम से ख़ुशी- ख़ुशी अपनाते है।"
-----------------------------------------------नारायण
"जय श्री माता जी"
No comments:
Post a Comment