Monday, September 21, 2015

"अनुभूति"(Realization)-34--"श्री परम चैतन्य"(Shree Param Chaitanya)

  "श्री परम चैतन्य"

 "मैं वही  रंग हूँ जो सभी रंगों को रंग देता है,

मैं वही  अंग हूँ जो सभी अंगों को जिंदगी देता है,

मैं वही जिंदगी हूँ जो सभी जिंदगियों को जिंदगी देता है,

मैं वही सत्य हूँ जो सभी सत्यों में समा जाता है,

मैं वही 'असत्य ' हूँ जो समस्त असत्यों को अनावृत करता है,

मैं वही  गीत हूँ जो समस्त गीतों को जन्म देता है,

मैं वही संगीत हूँ जो सारी सृष्टि में बज उठता है,

मैं वही साज हूँ जो सारे लोकों में सजता है,

मैं वही 'जीवात्मा' हूँ जो समस्त मानवों में बसता है,

मैं वही 'परमात्मा' हूँ जो सभी आत्माओं में मुखर होता है,

मैं वही 'अस्तित्व' हूँ जो इस कायनात के जर्रे जर्रे में मिलता है। "


"Shree Param Chaitanya"

("I Am the same 'Colour' who gives colour to all the Colours,

I Am the same 'Part' which gives life to all the Parts,

I Am the same 'Life' which gives life to all the Lives,

I Am the same 'Truth' which merges into all the Truths,

I Am the same 'Untruth' which exposes all kinds of Untruths,

I Am the same 'Song' which gives births to all the Songs,

I Am the same "Music" which is heard into the whole Universe,

I Am the same 'Instrument' which beautifies all the Worlds,

I Am the same 'Soul' who exists into all the Humans,

I Am 'The Almighty"who manifests through all the 'Spirits',

I Am the same 'Entity' which exists into Every Particles of this Creation.")

"अनुभूति-34"

-----------------------Narayan

.....................Jai Shree Mata Ji 

Monday, September 14, 2015

"Impulses"---256

"Impulses"

1) “Most of the people of today’s time have become so much ‘Business Oriented’ as they often start doing business even for ‘Good Wishes’ of their own well wishers due to severe unawareness.
And then they become the victim of ‘Devil’s Business’ who usually controls their mind and contaminate their consciousness as well as decreases their awareness and finally their own ignorance leads them to commit Anti-Nature and Anti-God deeds which makes their lives ‘Hell’.”

(आजकल के समय में बहुत सारे लोग अत्यधिक अज्ञानता व् जागरूकता कारण हर चीज में व्यापारिक व् व्यावसायिक दृष्टिकोण रखने लगे हैं यहाँ तक कि अपने शुभचिंतकों को 'शुभकामनाएं' देने में भी वही व्यावसायिक भाव रखतें हैं और फिर ऐसे सभी लोग 'शैतान' का शिकार हो जातें हैं जो उनके मन-मस्तिष्क को काबू में करके उनकी जागृति को गंदला कर देता है और उनकी चेतना को घटाता जाता है और अंत में उनकी खुद की उपेक्षा उनसे 'परमात्मा' व् प्रकृति' के विरोध में कार्य कराती है जो उनके जीवन को 'नरक' बना देती है। ")


2) “Most of the people of today’s time have become so much ‘Business Oriented’ as they often start doing business even for ‘Good Wishes’ of their own well wishers due to severe unawareness.
And then they become the victim of ‘Devil’s Business’ who usually controls their mind and contaminate their consciousness as well as decreases their awareness and finally their own ignorance leads them to commit Anti-Nature and Anti-God deeds which makes their lives ‘Hell’.”

(आजकल के समय में बहुत सारे लोग अत्यधिक अज्ञानता व् जागरूकता कारण हर चीज में व्यापारिक व् व्यावसायिक दृष्टिकोण रखने लगे हैं यहाँ तक कि अपने शुभचिंतकों को 'शुभकामनाएं' देने में भी वही व्यावसायिक भाव रखतें हैं और फिर ऐसे सभी लोग 'शैतान' का शिकार हो जातें हैं जो उनके मन-मस्तिष्क को काबू में करके उनकी जागृति को गंदला कर देता है और उनकी चेतना को घटाता जाता है और अंत में उनकी खुद की उपेक्षा उनसे 'परमात्मा' व् प्रकृति' के विरोध में कार्य कराती है जो उनके जीवन को 'नरक' बना देती है। ")


3) “When and until our Spirit gets Enlightened by the penetrating Rays of the Sun of ‘Divinity’ into the Temple of our Heart we can not enjoy the Joy of Enlightenment whether we spend our whole life into all kinds of Temples of all Religions doing all kinds of Spiritual Practices.”

("
जब तक "परम" की 'किरण' हमारे भीतर में स्थित हृदय रुपी मंदिर में प्रविष्ट होगी तब तक हमारी "आत्मा" प्रकाशित होगी और हम पूर्ण रूप से प्रकाशित होने का आनंद नहीं उठा पाएंगे चाहे हम अपना पूरा जीवन हर प्रकार धार्मिक प्रक्रियाओं को करते हुए हर तरह के मन्दिरों में ही क्यों गुजार दें।")
-----------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji



Monday, September 7, 2015

"Impulses"--255

"Impulses"

1) “Life is just like a straight wall which has to be climbed with Endless Patience, Limitless Power, Never Dying Confidence, Overflowing Enthusiasm, Remarkable Eagerness, and Ever Existing Charm, only then we will be able to enjoy such ‘A Bliss’(Life).”

("हमारा जीवन एक खड़ी दीवार की तरह है जिस पर चढ़ने के लिए, कभी समाप्त होने वाला धैर्य, अनंत शक्ति,कभी मरने वाला आत्मविश्वास, बहता हुआ उत्साह, परिलक्षित होने वाली तीव्रता और सदा रहने वाली चाहत यदि हमारे साथ बनी रहेगी केवल तभी ही हम "परममात्मा" के दिए हुए इस जीवन रुपी 'परमानन्द' का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। "



2) “Very often some people are asked, ‘How you live’.......? Then they usually reply in a very sad n depressive manner,......oh....(हमें तो अकेले रहना पड़ता है=’Hame toa ‘Akele’(Alone) rehna padta hai’) We have to live alone) , and their face reflects anguish and grief while answering.

Actually people are not aware of the value of living Alone that’s why they feel pain.
As per my awareness, the word ‘Akele=अकेले ) A+K+E+L+E, means A=Atma (Spirit), K=Of, E=Energy, L=Love, E=Enjoy, means(आत्मा के प्रेम की ऊर्जा के साथ आनंदित रहना = ‘Aatma ke prem ki oorja ke sath anandit rehna’,)To Enjoy the Energy of Love of the Spirit."



3) “Peaks always remind us to touché the ‘Pinnacle’ of everything what we would be doing in our life to realize the exact fact of the task as well as touching Highest Point gives us satisfaction and Peace within our Being.
But the efforts must not be on the ground of comparison, jealousy, hatred and discrimination, it must be spontaneous and heart oriented only then we can go beyond in any sphere of our Life.”

(पहाड़ों के सुन्दर चोटियां हमें सदा हमारे जीवन के हर पहलुओं में सर्वोच्च ऊंचाई को स्पर्श करने के लिए याद दिलाती रहतीं हैं जो कि हमारे भीतर संतुष्टि व् शांति प्रदान करती है।
लेकिन इस उच्चतम ऊँचाई को स्पर्श करने के जो प्रयास हैं वो तूलना, ईर्ष्या,घृणा और भेदभाव के ऊपर आधारित नहीं होने चाहियें वरन ये समस्त प्रयास स्वतः ही हृदय के भीतर में उत्पन्न होने वाली अनुभूतियों पर ही आधारित होने चाहियें तभी ही हम जीवन के हर क्षेत्र में हर स्थिति से पर पहुँच सकते हैं। "

--------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"