Monday, September 14, 2015

"Impulses"---256

"Impulses"

1) “Most of the people of today’s time have become so much ‘Business Oriented’ as they often start doing business even for ‘Good Wishes’ of their own well wishers due to severe unawareness.
And then they become the victim of ‘Devil’s Business’ who usually controls their mind and contaminate their consciousness as well as decreases their awareness and finally their own ignorance leads them to commit Anti-Nature and Anti-God deeds which makes their lives ‘Hell’.”

(आजकल के समय में बहुत सारे लोग अत्यधिक अज्ञानता व् जागरूकता कारण हर चीज में व्यापारिक व् व्यावसायिक दृष्टिकोण रखने लगे हैं यहाँ तक कि अपने शुभचिंतकों को 'शुभकामनाएं' देने में भी वही व्यावसायिक भाव रखतें हैं और फिर ऐसे सभी लोग 'शैतान' का शिकार हो जातें हैं जो उनके मन-मस्तिष्क को काबू में करके उनकी जागृति को गंदला कर देता है और उनकी चेतना को घटाता जाता है और अंत में उनकी खुद की उपेक्षा उनसे 'परमात्मा' व् प्रकृति' के विरोध में कार्य कराती है जो उनके जीवन को 'नरक' बना देती है। ")


2) “Most of the people of today’s time have become so much ‘Business Oriented’ as they often start doing business even for ‘Good Wishes’ of their own well wishers due to severe unawareness.
And then they become the victim of ‘Devil’s Business’ who usually controls their mind and contaminate their consciousness as well as decreases their awareness and finally their own ignorance leads them to commit Anti-Nature and Anti-God deeds which makes their lives ‘Hell’.”

(आजकल के समय में बहुत सारे लोग अत्यधिक अज्ञानता व् जागरूकता कारण हर चीज में व्यापारिक व् व्यावसायिक दृष्टिकोण रखने लगे हैं यहाँ तक कि अपने शुभचिंतकों को 'शुभकामनाएं' देने में भी वही व्यावसायिक भाव रखतें हैं और फिर ऐसे सभी लोग 'शैतान' का शिकार हो जातें हैं जो उनके मन-मस्तिष्क को काबू में करके उनकी जागृति को गंदला कर देता है और उनकी चेतना को घटाता जाता है और अंत में उनकी खुद की उपेक्षा उनसे 'परमात्मा' व् प्रकृति' के विरोध में कार्य कराती है जो उनके जीवन को 'नरक' बना देती है। ")


3) “When and until our Spirit gets Enlightened by the penetrating Rays of the Sun of ‘Divinity’ into the Temple of our Heart we can not enjoy the Joy of Enlightenment whether we spend our whole life into all kinds of Temples of all Religions doing all kinds of Spiritual Practices.”

("
जब तक "परम" की 'किरण' हमारे भीतर में स्थित हृदय रुपी मंदिर में प्रविष्ट होगी तब तक हमारी "आत्मा" प्रकाशित होगी और हम पूर्ण रूप से प्रकाशित होने का आनंद नहीं उठा पाएंगे चाहे हम अपना पूरा जीवन हर प्रकार धार्मिक प्रक्रियाओं को करते हुए हर तरह के मन्दिरों में ही क्यों गुजार दें।")
-----------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji



No comments:

Post a Comment