"Impulse"
1) "Happiness is just like the folded petals of a Rose which needs proper Sun Light and Water to bloom gradually into a fragrant one, so same with our Awareness which usually nurtured by the Sun of "Param" and Water of 'His' Love and Compassion which flows in the form of 'Divine' Energy into our Being. Only then our Consciousness emits the fragrance of Pure Knowledge."
("हमारी खुशियां बंद गुलाब की पंखुरियों के जैसे होती हैं जिनको अच्छे से खिलने के लिए पर्याप्त मात्र में सूर्य का प्रकाश व् जल चाहिए ताकि वह अच्छी सी सुगंध बिखेर सके।
बिलकुल ऐसा ही हमारी चेतना के साथ है जो 'परम' के सूर्य व् 'उनके' प्रेम एवं वात्सल्य रुपी जल से पोषित होती है और जो हमारे भीतर 'दिव्य ऊर्जा' के रूप में बहती हुई विचरण करती है।
केवल तब ही हमारी जागृति 'शुद्ध ज्ञान' रुपी सुगन्धि को उगलना प्रारम्भ कर देती है। ")
2) "The feelings of Achievement and Failures in all
materialistic affairs are nothing but its an evaluation of our mind on the
basis of comparative analysis of our stored information which are added into
the memory of our mind time to time.
Actually whatever we get in our life, is time bound and
pre-fixed but it is conditional, it depends on our true and dedicated efforts
with honesty otherwise we can not attain that."
("भौतिक जीवन में उपलब्धि व् असफलता की भावनाएं केवल हमारे मन की तुलनात्मक गड़ना का ही परिणाम है जो हमारे मन के कोष में संचित सूचनाओं पर आधारित होती हैं, और जो समय समय पर हमारे मन की स्मृति कोष में जुड़ती जाती हैं।
वास्तव में जो भी हम अपने जीवन में प्राप्त करते हैं वो एक विशेष समय के दौरान प्राप्त होने के लिए पूर्व-सुनिश्चित होता है लेकिन इस सुनिश्चितता की एक शर्त होती है जो कि हमारी लगन व् ईमानदारी पर निर्भर करती है। लेकिन इन दोनों गुणों की अनुपस्थिति में हम उन वस्तुओं व् स्थितियों को प्राप्त नहीं कर सकते।"
3) "What we seek within ? We definitely seek happiness
and joy to enjoy our present actually.......but our already loaded mind pulls
our consciousness to its sour or cheerful memories which usually deviate our
attention and leads to mythical miseries which give us undue suffering.......it
is just like consuming the stale food by leaving the fresh one."
("हम आखिर अपने भीतर क्या खोजते हैं ? हम यक़ीनन अपने वर्तमान में आनंदित रहने के लिए खुशियां व् आनंद ही खोजते हैं।
लेकिन हमारा पहले से ही भरा हुआ मन हमारी 'जाग्रति' को अपनी अच्छी व् बुरी स्मृतियों ओर खींचता रहता है जिसके कारण हमारा चित्त भटक जाता है जो हमें विभिन्न प्रकार की भ्रांतिपूर्ण तकलीफों की ओर धकेल देता है और हम बिन बात के पीड़ित होते रहते हैं।
यह ताजे भोजन को छोड़कर बासी भोजन के खाने जैसा ही मालूम देता है। "
--------------------------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
No comments:
Post a Comment