"श्री परम चैतन्य"
"मैं वही रंग हूँ जो सभी रंगों को रंग देता है,
मैं वही अंग हूँ जो सभी अंगों को जिंदगी देता है,
मैं वही जिंदगी हूँ जो सभी जिंदगियों को जिंदगी देता है,
मैं वही सत्य हूँ जो सभी सत्यों में समां जाता है,
मैं वही 'असत्य ' हूँ जो समस्त असत्यों को अनावृत करता है,
मैं वही गीत हूँ जो गीतों को जन्म देता है,
मैं वही संगीत हूँ जो सारी सृष्टि में बज उठता है,
मैं वही साज हूँ जो सारे लोकों में सजता है,
मैं वही 'जीवात्मा' हूँ जो समस्त मानवों में बसता है,
मैं वही 'परमात्मा' हूँ जो सभी आत्माओं में मुखर होता है,
मैं वही 'अस्तित्व' हूँ जो इस कायनात के जर्रे जर्रे में मिलता है। "
('Shree Param Chaitanya')
("I Am the same 'Colour' who gives colour to all the Colours,
I Am the same 'Part' which gives life to all the Parts,
I Am the same 'Life' which gives life to all the Lives,
I Am the same 'Truth' which merges into all the Truths,
I Am the same 'Untruth' which exposes all kinds of Untruths,
I Am the same 'Song' which gives births to all the Songs,
I Am the same "Music" which is heard into the whole Universe,
,
I Am the same 'Instrument' which beautifies all the Worlds,
I Am the same 'Soul' who exists into all the Humans,
I Am 'The Almighty"who manifests through all the 'Spirits',
I Am the same 'Entity' which exists into Every Particles of this
Creation.")
-------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
No comments:
Post a Comment