Wednesday, June 13, 2018

"Impulses"--450--"ऊर्जा-संकेत"-'एक मौन वार्तालाप'(भाग -5)


"ऊर्जा-संकेत"-'एक मौन वार्तालाप'(भाग -5)
(03-01-18)


द्वीतीय स्थान के नकारात्मक संकेत:

"जब हमारी हाथ की हथेली में गर्माहट महसूस होने लगे तो समझना होगा कि उक्त हाथ की नाड़ी से सम्बंधित देवी-देवताओं गणों के गुणों का ह्रास होना प्रारम्भ हो गया है।

i)हाथ की उंगली के पोरवें में हल्की सी पकड़(Grip) जैसे महसूस होना:

ये लक्षण हमें बताते हैं कि उक्त चक्र से सम्बंधित गुणो के विपरीत हमारे/अन्य के मन पर किसी बात का अस्थाई प्रभाव रहा है।यानि हम किसी असत्य/नकारात्मक विचार/व्यक्ति से अनजाने में प्रभावित हो कर व्यवहार कर रहे हैं।

ii) हाथ की ऊँगली के पोरवे पर गर्माहट का होना:-

जब भी हमें ऐसा आभास हो तो हमें समझ जाना चाहिए कि हमारा चित्त जहां भी है, हम उक्त चक्र से सम्बंधित जिस चीज के विषय मे भी सोच रहें हैं, वो असत्य है।

साथ ही हमारी सोच का नकारात्मक असर हमारी उस उंगली से सम्बंधित अंगों पर भी पड़ रहा हैं। इससे एक और भी बात प्रगट होती है कि हम स्वम्/अन्य व्यक्ति उक्त उंगली से सम्बंधित चक्र के गुणों के विपरीत जाने-अनजाने में जा रहे हैं।

iii) हाथ की उंगली के पोरवों पर जलन का होना:-

हाथों की उंगलियों के पोरवों में महसूस होने वाली जलन उक्त चक्र के गुण के विपरीत हमारे/अन्य के स्वभाव को प्रगट करती है।

यानि हम स्वम्/अन्य कोई उक्त चक्र के गुण के विरोध में सोचने या कार्य करने के आदि हैं। साथ ही ये भी समझना होगा कि उक्त चक्र से सम्बंधित मुख्य अंग अब खराब होने जा रहे हैं।

iv) हाथों की उंगली के पोरवों में सुई जैसे चुभन का होना:-

ये स्थिति प्रगट करती है कि हममें/अन्य में उस चक्र से सम्बंधित दोष विकार उत्पन्न हो चुके हैं।

उदाहरण के लिए यदि हमारी/अन्य व्यक्ति की बायीं विशुधी की उंगली में तीव्र चुभन हो तो इसका मतलब स्पष्ट है कि हम झूठ बोलने, दोष भाव से ग्रसित रहने के आदि हैं।

साथ ही इससे ये भी स्पष्ठ होता है कि हमारे गले के बायें हिस्से में कोई रोग भी उत्पन्न हो चुका है।"

------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"


1 comment:

  1. Jai Shree Mataji
    Bahut her Sunfar Kripa kar Apana Mob.No.Bhejen.
    Hamata mob.no.09758122334

    ReplyDelete