Tuesday, June 30, 2015

"Impulses"---244

"Impulses"


1)“We human can neither miss to commit mistakes nor we avoid begging for pardon for our wrong doings because all such things are programmed into our life by ‘Him’ to run “His” Great Show. But all of us have to play our role with great Honesty and Sincerity."

("हम मानव तो गलती करना छोड़ सकते हैं और ही उन गलतियों के लिए क्षमा मांगने की प्रक्रिया की उपेक्षा ही कर सकते हैं क्योंकि'परमात्मा' ने स्वम् अपने इस संसार रुपी 'महान नाटक' को संचालित करने के लिए ये सारी चीजें हमारे इस जीवन में डालीं हैं। लेकिन हम सबको अपना अपना पात्र पूरी गंभीरता एवं ईमानदारी के साथ अदा करना हैं।"

 
2) “Being away from Negative people is just like keeping an ideal distance from a Garbage Drum which stinks badly all the time, it is useless to sprinkle even a full bottle of perfume on it to change its bad fume.”

("नकारात्मक व्यक्तियों से एक निश्चित दूरी बनाये रखना ऐसे ही है जैसे एक कूड़े के ड्रम से अपने को दूर रखना क्योंकि वो हर समय बदबू फैलाता रहता है। ऐसे ड्रम पर सुगन्धित इत्र की पूरी की पूरी बोतल छिडकना भी बिलकुल व्यर्थ है क्योंकि उसकी बदबू फिर भी समाप्त नहीं होगी।")

3)“We have to pay for Each and Every Moment to the Mother Nature for our stay on this planet in the form of Good Behaviour, Honesty, Love, Compassion to every creation of “Almighty” as we pay to Hotels and Restaurants for our accommodation and food otherwise we might be penalized by the Nature.”

("हमें इस पृथ्वी पर बिताने वाले अपने हर एक पल की कीमत, 'परमात्मा' की इस रचना के हर एक प्राणी के साथ अपने अच्छे व्यवहार, मानदारी, प्रेम, वात्सल्य के रूप में "माँ प्रकृति" को अदा करनी चाहिए। जैसे कि हम किसी भी होटल में रहने या रेस्त्रां में खाना खाने पर पैसा चुकाते हैं, वरना हमें 'माँ प्रकृति' के द्वारा सजा मिल सकती है। ")


4)“Bearing of Pain hardly goes in vain,
 “it makes us train to perceive joyous Divine Rain,
which makes us eligible to be fit into all kinds of frame,
to enjoy this precious life without any strain.”

("दुखों को अपने जीवन में धारण करना कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है,
ये हमें 'परमात्मा' के दिव्य 'प्रेम वर्षा' को ग्रहण करने का अभ्यास कराता है,जो हमें हर प्रकार के जीवन के उतार-चढाव रुपी 'फ्रेम' में सुशोभित होने योग्य बनता है,जिससे हम इस बहुमूल्य जीवन का आनंद बिना किसी परेशानी को महसूस कये उठा सकते हैं।" )

--------------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"

Saturday, June 27, 2015

"Impulses"-----243

"Impulses"


1)“Jealousy is just like a ‘rotten Fruit’ which usually spoils all the other Fruits (Virtues), so it is always better to throw the ‘rotten One’ out of the ‘Basket’ (Mind). Otherwise good people become away from such an infected person and ‘divine Powers’ too might be annoyed because of ‘Anti God’ and ‘anti Nature’ mental disposition which might appear in the form of Dreaded Diseases.”

("ईर्ष्या एक सड़े हुए फल जैसी होती है जो कि स्वाभिक रूप से बाकी बचे हुए फलों (हमारे गुण ) को भी खराब कर देता है इसीलिए बहुत अच्छा होगा की हम उस सड़े फल (ईर्ष्या) को तुरंत फलों की टोकरी(मन ) से बाहर निकाल कर फेंक दें और बाकी बचे हुए फलों (गुणों) को सड़ने से बचा लें। वर्ना ऐसे ईर्षालु व्यक्ति से अच्छे लोग सदा दूर हो जाते हैं और साथ ही 'परमात्मा' की 'दिव्य शक्तियां' भी ऐसे विषालु व्यक्ति से नाराज हो जाती हैं क्योंकि ऐसा व्यकि परमाता व् प्रकृति के विपरीत मानसिकता लिए हुए होता है जिसके परिणाम स्वरूप देवी-देवताओं की नाराजगी उस ईर्षालु व्यक्ति में भयानक व् घातक बीमारियों के रूप में प्रगट होती हैं।)


2) “Regular Meditation is a process of Sanitation which cleanse all kinds of filth and dirt from our mind and helps us to maintain a proper connectivity with the Divine as well as it enhances the level of our Awareness which takes us to higher Consciousness.”

("निरंतर ध्यानस्थ रहना एक प्रकार की सफाई-प्रक्रिया है जो हर प्रकार की गन्दगी को निकाल कर हमारे मन को स्वच्छ करती है और साथ ही "परम" से निरंतर संपर्क बनाये खने में हमारी मदद करती है जिससे हमारी चेतना का स्तर ऊंचा होता है जो हमें हमारी जागृति की उच्च अवस्था तक ले जाती है। ")


3)“The Law of Nature is applicable on all visible creation, which is based on ‘Give and Take’ system. That’s why all kinds of sorrows and happiness appear in our Life as we have taken several births to balance all kinds of Debts & Credits.

If we want to end this Endless Cycle then we have to maintain ‘Giving’ without expectations. The Day will come and we might be able to be freed from ‘Recycling’.
The best way of giving is the Giving of Self Realization to others and to help Realized Souls to establish their proper Meditation".

("प्रकृति का नियम उन समस्त चीजों पर लागू होता है जो हमें हमारी खुली आँखों से दिखाई देती हैं जो कि लेंन -देन पर आधारित है। इसीलिए समस्त प्रकार की खुशियां और दुःख हमारे जीवन में आते रहतेहैं क्योंकि इस प्रकार के लेंन -देन को संतुलित करने के लिए हम कई जन्म ले चुके हैं।

यदि हम इस अनंत जन्म-मरण की प्रक्रिया को समाप्त करना चाहते हैं तो हमें अपने इस वर्तमान जीवन में बिना किसी अपेक्षा के, केवल देने की प्रवृति को बनाये रखना होगा। और एक दिन ऐसा आएगा जब हम बारम्बार जन्म लेने की प्रक्रिया से पूर्ण मुक्त हो जाएंगे।
देने के लिए आत्म साक्षात्कार देना व् नए सहजियों को उनके ध्यान में ठीक प्रकार से स्थापित करने में उनकी मदद करने से बढ़िया कोई और देने का तरीका हो नहीं सकता।" )

--------------------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"

Wednesday, June 24, 2015

"Impulses"----242

"Impulses"


1)“Our Conditioned mind is the greatest enemy of the child who resides into our Heart all the time, that’s why we must keep our mind into our pocket while dealing with any Creation of “Almighty” especially with the best creation like Human, for the growth and nourishment of this Child, so let our Consciousness Enrich with It’s Smile and Happiness.

(
हमारा स्वम् का, 'पूर्वा ग्रह से ग्रसित मन' ही, हमारे हृदय के भीतर में हर पल बसने वाले 'बच्चे' का शत्रु होता है। अत: जब भी कभी हम 'परमात्मा ' की किसी भी रचना से मुलाकात करें, खासतौर से परमात्मा की सुन्दरतम व् श्रेष्ठतम रचना यानी मानव से, तो हमें अपने उस 'ग्रसित मन'' को अपनी जेब में रख लेना चाहिए ताकि हमारे भीतर में रहने वाले उस 'सुन्दर से बच्चे का उचित लालन-पालन हो सके। तो क्यों हम अपनी जाग्रति को उस बालक की मुस्कराहट व् प्रसन्नता से लाभान्वित करें।)


2) “We, Enlightening Soul usually need three things to lead a harmonious Human life in this world which are, Sensibility, Sensitivity, and Satisfaction.

Sensibility comes after going through some experiences of our life and Sensitivity sprouts from our Spirit after realizing It into our own being while Satisfaction generates after being interacted with ‘The Divine’

(हम सभी जागृती की प्रक्रिया से गुजरती हुई जीवात्माओं को शांति पूर्ण मानवीय जीवन को जीने के लिए मुख्य रूप से तीन चीजे चाहियें जो कि समझदारी, संवेदनशीलता व् संतुष्टि के रूप में हैं।

समझदारी जीवन के किन्ही अनुभवों से गुजरने के बाद ही प्राप्त होती है, संवेदनशीलता, अपनी आत्मा की अपने ही भीतर में अनुभूति करने पर स्वम् प्रस्फुटित होती है और संतुष्टि 'परमात्मा' से जुड़ने पर ही उत्पन्न हो सकती है।) 


3) “The actual Wealth is the wealth of Satisfaction and Peace, only then we will be counted among ‘Rich People’. Peace and Satisfaction hardly depend on others, it is the out come of our contemplation and contentment within after performing our own duties regarding Materialistic World and Spiritual world with honesty, grace and dedication.”

(हमारी वास्तविक संपत्ति वास्तव में केवल संतुष्टि और शांति ही है, यदि हम इन्हे धारण कर पाएं केवल तभी ही हम अमीर व्यक्ति कहलाये जा सकते हैं। क्योंकि शांति व् संतुष्टि दूसरों पर निर्भर नहीं करती बल्कि ये तो हमारे गहन चिंतन का ही परिणाम है जो अपनी सांसारिक व् आध्यात्मिक जगत की जिम्मेदारियों को पूर्ण ईमानदारी, समर्पण व् शानदार तरीके से निर्वाह करने के बाद ही उत्पन्न होती है।")


4)"Our Being is just like a Car, the Outer Body of this Car is our Gross Body, the inner Mechanism of this car is our Subtle Body, all kinds of Parts of this car are our Inherent Deities, Our Consciousness is the GPS of this Car, Our Attention works as Steering of this Car, Our Awareness is the Rider of this Car, Our Spirit is the Driver of this Car, "Maa Adi Shakti' is the workshop of this Car and "Almighty" is the owner of this Car Company.

So, just, hand over this Car to the 'Driver' and enjoy this beautiful Ride of the journey of this life without being frightened of any kinds of Accidents as well as without worrying about Its problems.

(हमारा मानवीय अस्तित्व एक कार की तरह है, इस कार का बाहरी आवरण हमारी स्थूल देह है, इस कार की भीतरी मशीनरी हमारा सूक्ष्म यंत्र है, इसके समस्त कल-पुर्जे हमारे भीतर में स्थित देवी-देवता हैं, हमारी जागृति इस कार का ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम है, हमारा चित्त इस कार का स्टीयरिंग व्हील है,हमारी चेतना इस कार की सवारी है, हमारी आत्मा इस कार की ड्राइवर है, "माँ आदि शक्ति" इस कार की कार्य-शाला हैं, और "परमपिता" इस कार कम्पनी के मालिक हैं।


अत: इस कार को कार ड्राइवर के हवाले कर के इस सुन्दर जीवन यात्रा का आनंद उठायें व् किसी भी प्रकार की होने वाली दुर्घटना व् इस कार में हो सकने वाली खराबी की चिंता करें। "

-------------------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"