Saturday, November 21, 2015

"Impulses"---261

"Impulses"

1) "Right and Wrong can not be assessed by our Mind on the basis of previous conditioning and memory but it can be understood by our Spirit only.
Whenever we do right thing then we feel internal happiness and Zeal which would be sprouting from our Heart.
On the contrary if we do wrong things then we might feel Sadness without any specific reason and our Heart would show suffocation before our consciousness.
So it is always better to test the things before doing once at the meter of our Heart."

( सही और गलत का निर्णय कभी भी मन के आधार पर नहीं लिया जा सकता क्योंकि हमारा मन पूर्व स्मृतियों व् पूर्व संस्कारों के आधार पर ही कार्य करता है लेकिन आत्मा के माध्यम से समझा जा सकता है। 
जब भी हम कभी भी कोई अच्छा कार्य करते हैं तो हम अंदरूनी रूप से खुशहाली व् उत्साह महसूस करते हैं जो हमारे हृदय से प्रस्फुटित हो रहा होता है।
इसके विपरीत जब हम कोई भी गलत कार्य करते हैं तब हम अकारण ही अंदर से दुखी व् उदास हो जाते हैं और हमारा हृदय हमारी जागृति के समक्ष घुटन प्रगट करता है। 
इसीलिए अपने जीवन में हर कार्य को किन्ही स्थितियों व् परिस्थितियों में करने से पूर्व हृदय के स्तर पर परख कर देख लेना चाहिए। "


2) “Our Soul is a Wanderer that’s why It stays into our Body as we live in a
Tent temporarily on an Adventurous Trip, that’s why we should not stick with this Tent as well as its surrounding like relation,house,business,job,vehicle,money etc., it is just transitory affair.”

("हमारी जीवात्मा घुमक्कड़ की तरह व्यवहार करती है इसीलिए यह हमारे शरीर में कुछ ही समय के लिए निवास करती है जैसे हम किसी 'एडवेंचर ट्रिप' पर किसी टेंट में कुछ समय के लिए रूकते हैं। अतः हमें तो अपने शरीर रूपी टेंट से मोह रखना चाहिए और ही इसके चारों ओर के वातावरण यानि नाते-रिश्ते,मकान, दुकान, वाहन, रुपया-पैसा इत्यादि, क्योंकि यह सभी अस्थाई व्यवस्था है।"


 3) "The difference between what we say and what we actually do creates so much problems into our Subtle System by seizing the vital flow of Energy which weakens our Heart and Weak Heart causes permanent fear of losing some thing and such imaginary losses diminishes our faith and self confidence which becomes liable to make us greedy and greed makes us cunning and cunningness compels us to become liar and lies makes all our deities annoyed and their annoyance often manifests in the form of Serious and Life threatening Diseases."

("जो भी हम बोलते हैं और जो वास्तव में हम करते हैं उसमे निहित अंतर हमारी सूक्ष्म तंत्र प्रणाली में बहुत समस्याएं उत्पन्न करता है जो हमारे लिए आवशयक शक्ति के प्रवाह को रोक देता है जिससे हमारा हृदय कमजोर हो जाता है कमजोर हृदय हमारे भीतर स्थाई रूप से कुछ कुछ खोने का डर पैदा कर देता है और इस प्रकार के काल्पनिक नुकसान हमारे भीतर 'ईश्वर' के प्रति विश्वास व् हमारे 'आत्म-विश्वास' को कम करते जाते हैं कारन हमारे भीतर 'लालच' पनप जाता है और लालच हमें धूर्त बना देता है और धूर्तता हमें झूठ बोलने के लिए मजबूर कर देती है और द्वारा बोला गया झूठ सभी -देवताओं को नाराज कर देता है और 'उनकी' नाराजगी हमारे जीवन नष्ट कर सकने वाली गंभीर बीमारियों रूप में अक्सर प्रगट होती है।"

-------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"



No comments:

Post a Comment