Friday, December 2, 2016

"Imulses"--320

"Impulses"

1)"The Tidal waves of the Sea leave beautiful marks on the sand of the Shore right after of High Tide and the next tide waves erases the older marks and make new marks to give a message of continuous change to bring happiness and beauty.

While the waves of Emotional Tides too leave the marks on the shore of our Heart in the same manner.

But it could hardly get erased by the next Emotional Tide because such marks convert into scars due to one of the facilities of human brain which is called Mind which has enormous memories.

To over come all kinds of pain and anguish we must keep our mind connected with our Heart always so that the Overlapping waves of Joyous Feelings could remove all kinds of scars to enjoy a blessed life."


2)"कहते हैं कि 'सच्चा' प्रेम किसी भी रिश्ते को अच्छे रिश्ते में परिवर्तित कर सकता है।

यह एक ऐसी जीवन दायनी शक्ति है जो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में व्याप्त है, इसीलिए प्रेम को "ईश्वर" का दर्जा दिया गया है

किन्तु यह प्रेम "ईर्ष्यालु" को कभी भी परोपकारी व् वात्सल्यमयी नहीं बना सकता क्योंकि 'ईर्ष्या' मानवीय चेतना की विकृततम अवस्था है।

जो "परमात्मा" व् 'प्रकृति' के विपरीत कार्य करती है जिसे किसी भी तरीके से कभी भी ठीक नहीं किया जा सकता।

जैसे यदि शरीर के किसी भी भाग में "गैंग्रीन" या सैप्टिक हो जाए तो उसे काटना ही पड़ता है वर्ना यह पूरे शरीर में फ़ैल जाता है।

इसी प्रकार "माँ प्रकृति" भी ऐसे मानव को जीवन की मुख्य धारा से अलग कर देतीं हैं और वह् मानव धीरे धीरे स्वत् ही नष्ट हो जाता है।

ऐसे विकृत मानवों पर तन, मन, धन, चित्त व् चेतना लगा कर श्रम करने से अच्छा दूरी बनाने में ही भलाई होती है वर्ना हमें भी "परमात्मा" व् 'प्रकृति' के कोप का भाजन बनना पड़ेगा।"

-------------------------Narayan
"Jai Shree Mata"

No comments:

Post a Comment