"याचना"
अरे सहज साथियों, मेरे हम राहियों,
थोड़ी मदद इस चेतना की करना,
कोई करना फूट सोकिंग,
तो कोई करना केन्डलिंग,
कोई करना जूता पट्टी,
तो कोई नींबू चाक करना,
कोई स्ट्रिंगनाटिंग करना,
तो कोई पेपर बर्निंग करना,
किसी से लटकवाना मिर्च नींबू ,
तो किसी से मटका रखवाना,
किसी से उठवाना कुंडलिनी सहस्त्रार पर,
तो किसी से सहस्त्रार खुलवाना,
किसी से चलवाना चक्र बाधित,
तो किसी से सन्तुलित नाड़ियां करवाना,
किसी से लगवाना चित्त हृदय में,
तो किसी से 'ऊर्जा' दिलवाना,
किसी से लगवाना गुहार "श्री माँ" से,
तो किसी से 'अथर्वशीष" पढ़वाना,
किसी से करवाना 'पूजा' "श्री माँ" की,
तो किसी से 'हवन' करवाना,
घुस आया है एक भूत बड़ा किसी 'जालिम' का,
उसकी मुक्ति का प्रबंध तो आप सब करना,
नजर न आये लाभ कोई जब,
भय सताए रात और दिन तब,
कर 'अर्पण' हर विकल्प को "श्री चरणों" में,
कर आव्हान "श्री माँ" का हृदय में,
धारण कर 'निर्विकल्प' को 'चेतन' में,
तुरंत छोड़ सब कुछ एक ही क्षण में,
हो जाएगा तेरा अंततः 'उद्धार',
हो जाएगा वास्तव में तेरा 'बेड़ा' पार।"
---------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata JI"
'अनुभूति'-43(04-04-19)
No comments:
Post a Comment