"मोहग्रस्त, ईर्ष्यालु और अहंकारी, कबहुँ न जाने 'प्रेम' की बानी"
"तीन वर्गों के मानवों पर अपना अनमोल प्रेम कभी नहीं लुटाना चाहिए।
पहला है, मोहग्रस्त मानव:-मोह में आकंठ डूबा हुआ मानव आपके प्रेम को आपका उत्तरदायित्व समझ कर आपके प्रेम को अत्यंत हल्के में लेता रहेगा और समय समय पर आपका तिरस्कार भी करता रहेगा।
दूसरा है अहंकारी मानव:-अहंकार से आच्छादित मानव आपके प्रेम को आपकी कमजोरी समझ कर आपकी चेतना पर रात दिन शासन करता हुआ आपको और भी ज्यादा दबाता चला जायेगा।
तीसरा है ईर्ष्यालु मानव:-जिस मानव के भीतर ईर्ष्या कूट कूट कर भरी होती है वह सदा आपके नजदीक बना रहता है।
और आपके प्रेम का प्रयोग आप ही के विरुद्ध करके आपको भारी हानि पहुंचा सकता है।"
----------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
04-11-2020
No comments:
Post a Comment