"Impulses"
1) We can not hate to anybody’s Biological Unit, Spirit and
Soul because these are made by ‘God’ Himself but we can show hatred to all the
Evils of someone’s Manah ( Mind) which is generated by human only, because the
power of Intense hatred can burn the Evil of Other’s mind.”
("हम किसी की भी 'आत्मा','जीवात्मा' एवं हाड़-मॉस के बने शरीर से घृणा प्रदर्शित नहीं कर सकते क्योंकि ये तीनो चीजें स्वयं 'परमात्मा' के द्वारा बनाई गईं हैं। लेकिन हम किसी के भी मन की समस्त बुराइयों से घृणा कर सकते हैं क्योंकि ये मानव के द्वारा उत्पन्न की गईं हैं। तीव्र घृणा की शक्ति दूसरों के मन की बुराई को जला कर नष्ट कर सकती है।"
2) "The Extinction of 'Truth' can never be possible in
this world in spite of accumulation of all kinds of evil forces at one place
but Truth can easily eliminate all the Anti-God, Anti-Nature and Anti Human
activities quickly as a small flame of a Matchstick can burn the whole 'Vila'
into ashes within few minutes after converting into a Big Blaze.
If only Single Child of "Shree Maa" is keeping a Pure
Desire against all kinds of Brutality against
Innocence and Humanity then 'All Pervading Power' usually works through such a
True Child with full Rage.
But we are lots of Enlightened Souls, need to be Clubbed and
Connected together at Sahastrara and Heart Level for the extinction of Devilish
Mental Disposition to maintain a harmonious atmosphere on the whole Globe. For
this Noble Work we have to fix a time for attention work by making small-small
group of the Realized Souls as per the availability of time according to our
country. "
("इस संसार में सत्य को नष्ट नहीं किया जा सकता चाहे सारी के सारी 'बुराइयों की शक्तियां एक स्थान पर एक साथ एकत्रित ही क्यों ना हो जाए, लेकिन एक सत्य आसानी से समस्त 'परमात्मा-विरोधी, प्रकृति-विरोधी व् मानवता-विरोधी समस्त गतिविधियों को समाप्त कर सकता है। जैसे कि एक जलती हुई तीली एक बड़ी ज्वाला में परिवर्तित होकर समूचे महल को जला कर राख में परिवर्तित कर सकती है।
यदि केवल एक ही "श्री माँ" का बालक अपने हृदय में समस्त प्रकार की, बच्चों व् मानवता के खिलाफ क्रूरता को समाप्त करने की मात्र शुद्ध इच्छा भी कर ले तो 'सर्व-विदित' 'परमात्मा' की शक्ति ऐसे बच्चे के माध्यम से अत्यंत क्रोधित होकर उन बुराइयों को मिटाने के लिए कार्य करती है।
लेकिन हम तो अब बहुत सारी 'जागृत जीवात्माएं' हैं, पर हम सभी को इन समस्त प्रकार की 'राक्षसी' मानसिक वृतियों को नष्ट करने के लिए अपने सहस्त्रार व् हृदय में एक साथ जुड़ने की जरुरत है ताकि इस धरा पर एक आनंद व् सौहार्द का वातावरण बन रह सके। इस अनुपम कार्य के लिए हम सभी 'जागृत जीवात्माओं' को अपने- अपने देश के समय की उपलब्धता के अनुसार चित्त के माध्यम एक समय सुनिश्चित कर लेना चाहिए। "
3) “Our Life is just like a field which is provided by “God”,
to grow good crop as per our choice, it is up to us either we toil hard to
enjoy handsome returns or we keep on looking at other’s output and say,
Oh.......we have bad fate.”
("हमारा ये जीवन एक 'खेत' के तरह है जिसको 'परमात्मा ने हमें अच्छे से जुताई करके अपनी पसंद से अच्छी अच्छी फसलें उगाने के लिए ही प्रदान किया है। अब ये हम पर निर्भर करता है की हम अच्छा प्रतिफल पाने के लिए खूब मेहनत करें या हम सदा दूसरों प्रगति की ओर देखते रहें और कहें,
"अरे.……हमारी तो किस्मत ही खराब है। "
---------------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
No comments:
Post a Comment