"Impulses"
"छै चीजे संग्रह करने योग्य नहीं हैं यानि वायु, जल, धन, भोजन, प्रेम और ज्ञान।यदि इन सभी को लंबे समय तक के लिए रोका गया तो:-
i) वायु दुर्गन्ध उत्पन्न कर देगी।
Ii) जल में कीड़े पड़ जाएंगे।
iii) धन विभिन्न प्रकार के ऐब रूपी विकृतियों को उत्पन्न कर देगा।
iv) भोजन स्वास्थ्य को खराब कर देगा।
v) प्रेम घृणा का रूप ले लेगा।
vi) और ज्ञान अहंकार में परिवर्तित हो स्वम् को भी तकलीफ देगा और दूसरों का अपमान भी करेगा।"
(Six things are not supposed to be stored for a long time like, Air, Water, Money, Fresh Food, Love and Knowledge.
If we could not channelize these six things and retain them with
us then:-
i) Air will get stale.
ii) Water will get bacteria.
iii) Money will ruin people by generating distorted addictions.
iv) Old Food will create health hazards.
v) Love will convert into hatred.
vi) And Knowledge will make us Ego-Eccentric and creat lots of
troubles for ourself and it will try to insult
others.")
---------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata ji"
No comments:
Post a Comment