Tuesday, January 24, 2017

"Impulses"--336--"गणतंत्र दिवस"

'Happy Republic Day to all Enlightening Souls'

"आध्यात्मिक रूप से वास्तविक गण तंत्र से आशय,गण=परमात्मा के अनुचर="उनकी" ब्रह्ममाण्डीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्थापित की गयीं विभिन्न शक्तियां, 

तंत्र=तंत्रिका=प्रणाली, यानि इस रचना को बिना किसी अवरोध के गतिमान रखने के लिए बनाया गया एक नेटवर्कके बारे में पूर्ण रूप से जागरूक होना व् उसका एक हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त होना।

अतः आप सभी को 'पूर्ण जागृति' के आनंद में स्थापित होने के लिए इस विलक्षण भीतर के "गणतंत्र" दिवस को प्राप्त होनेव् हमारे देश के 68  वें 'गणतंत्र दिवस' के लिए सभी 'जागृत चेतनाओं' को अनेकानेक शुभ कामनाएं।"..........'जय........हिन्द........))))))))

------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"



No comments:

Post a Comment