Monday, May 22, 2017

"Impulses"--369--"पुण्य फल"

"पुण्य फल" 

"यदि चार चीजे हमें हमारे जीवन में उपलब्ध हैं, 

तो हमारे कई पूर्व जन्मो के अच्छे कर्मो का प्रताप है। 

और वो हैं:-

i) अच्छा स्वास्थ्य 

ii) अपने परिवार व् अतिथि के लिए भरपेट भोजन।

iii) सर छुपाने के लिए आश्रय।

iv) परमात्मा से संपर्क बनाये रखने का मार्ग।

बाकि सब तो बोनस है।

मालिक की मर्जी से ही मिलेगा।

उस पर हमारा अधिकार नहीं है।"

----------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"


No comments:

Post a Comment