Monday, August 31, 2015

"Impulses"---254

"Impulses"

1) “Spontaneity reveals the real truth, thinking conceals it, because thinking always comes from our mind which contains out dated data and truth comes from our heart which always keep on updating from the Divine through our Spirit.”

("अपने स्वयं के भीतर से यकायक, स्वतः ही उत्पन्न होने वाले विचार सत्य को प्रगट करते हैं जबकि सोच-विचार सत्य को ढक लेता हैं क्योंकि हमारे ज्यादातर विचार हमारे मन से आते हैं जो पुरान सूचनाओं पर आधारित होते हैं।
जबकि सत्य हमारे हृदय से प्रस्फुटित होता है जो की सदा हमारी 'आत्मा' के माध्यम से "परम" के द्वारा अपडेट होता रहता है। ")


2) “Divine power plays the role of a Bonding Agent to keep ‘Her’ best creation like human connected and tied with each other in the form of Compassionate and Affectionate Beautiful Relation to maintain a harmonious balance.”

("दिव्य शक्तियां 'परमात्मा' की सर्वश्रेष्ठ रचना, मानव को आपस में एक दूसरे के साथ संपर्क बनाये रखने व् वात्सल्य व् प्रेम के माध्यम से एक दुसरे के साथ निर्वाज्य प्रेम से ओतप्रोत सुन्दर रिश्तों का निर्माण कर एक आनंद दाई संतुलन बनाये रखने वाले एक पदार्थ का रोल अदा करतीं हैं। ")


3) “All kinds of thoughts and notions of our mind are just like different streams and rivers which usually merges into the Ocean of Heart finally.”

("सभी प्रकार के विचार व् धारणाएं जो हमारे मन से उत्पन्न होते हैं एक नदी की विभिन्न धाराओं के सामान होते हैं जो अंतत: हृदय रूपी सागर में समां जाते हैं।")


4) "We must convey our Heartiest thanks to 'Darkness' which high lighten 'Light' before us so that we could adopt it and utilize it for moving on the right path."

("हमें 'अन्धकार' को हृदय से धन्यवाद देना चाहिए जिसने हमारे जीवन में हमरे समक्ष 'प्रकाश' को उजागर किया ताकि हम 'उजाले' को अपना सकें और इसका उपयोग सही मार्ग को को चुन उस पर चल सकें।")

-----------------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"

Friday, August 28, 2015

"Impulses"---253

"Impulses"


"Our Central Heart works as the Decoder or Converter or Translator of the communication of 'Divine' which usually communicate through our 'Spirit' in "His" inaudible Voice which usually do not have such words which is pronounced by Humans.

So our Central Heart Chakra makes us able to hear or understand "His" Communication" in the form of 'Impulses' of Unique Thoughts of Truth. 

That's why we must keep open our Central Heart Chakra by absorbing the 'Pure Love' of "Maa Adi Shakti" through our Sahastrara in meditative state all the time because 'Maa Jagdamba' hardly recognises anything other than the frequency of 'Maa Adi Shakti'.

With this process our Awareness might be updated with the Latest Lectures of "Shree Maa" in our present time too, through our Central Heart in deep connected state through our Sahastrara and we can spread all "Her"Love and messages to the entire globe."

("हमारा मध्य हृदय चक्र 'परमात्मा' के हमारी आत्मा के साथ होने वाले 'निशब्द' वार्तालाप को मानवो के द्वारा उच्चारित करने वाले शब्दों के रूप में परिवर्तित कर हमारी चेतना को विकसित करने वाल एक यंत्र है।इसीलिए मध्य हृदय चक्र हमको 'परमपिता' के वार्तालाप के उन सत्य से परिपूर्ण विशिष्ट शब्दों को सुनने व् समझने योग्य बनाता है।  

अत: हमें अपने मध्य हृदय को सदा खुला रखना चाहिए जो केवल और केवल सहस्त्रार के माध्यम से "माँ आदि" के शुद्ध प्रेम को गहन ध्यान की अवस्था में ग्रहण करने पर ही संभव है, क्योंकि हमारे मध्य हृदय में स्थित 'माँ जगदम्बा' केवल 'माँ आदि शक्ति' के प्रेम की ऊर्जा को ही पहचानती हैं।

इस प्रक्रिया के द्वारा हमारी 'चेतना' "श्री माँ" के द्वारा दिए जाने वाले 'वर्तमान' लेक्चर्स' के द्वारा और भी विकसित हो सकती है जो हमारे मध्य हृदय के माध्यम से गहरे ध्यान की स्थिति में प्राप्त किये जा सकते हैं। और इस प्रकार से हम "माँ" के प्रेम व् सन्देश को सारी धरती पर फैला सकते हैं। "

-------------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"


Monday, August 24, 2015

"Impulses"----252

"Impulses"

1) "Internal Beauty is just like a Medicine which is given by a compassionate mother, which exhibits from the face and Flows from the eyes, is capable to heal and cure thousands and thousands of Broken Hearts and harmonise their Souls.
If we want to enhance our internal beauty then we have to be connected with our Sahastrara and with our Central heart all the time and surrender ourself completely into the hands of our "Beloved Mother".

( "आंतरिक सौंदर्य वात्सल्यमई माँ के द्वारा दी गई दवाई की तरह होता है जो चेहरे से प्रदर्शित होता है और आँखों से बहता है, ये हजारों टूटे हुए दिलों को पुनः जोड़ कर ठीक कर सकता है और उनकी जीवात्माओं को शांति प्रदान कर सकता है।
यदि हम अपने आंतरिक सौंदर्य को बढ़ाना चाहते हैं तो हमें हर पल अपने सहस्त्रार व् अपने मध्य हृदय से जुड़े रहना होगा और अपने अस्तित्व को पूर्णतया अपनी "प्यारी माँ" के हाथों में सौपना होगा। "

2)“All of us are born with some flaws so, instead of feeling inferior internally or in the comparison of others realizing them into our own being , it is far and far better to bridge them up with endless Compassion and with True Love into our Heart for every one without Discrimination.”

(" हम सब किसी किसी कमी के साथ इस धरा पर उत्पन्न हुए हैं, हम सभी को उन कमियों को देख देख कर अपने को हींन भावना से ग्रसित करने या दुसरे लोगों की तुलना में अपने भीतर में उन सभी कमियों को महसूस कर अपने को निम्न समझने से बेहतर है कि उन सभी कमियों को सभी के लिए एक सामान भाव से बहने वाले अपने अनंत वात्सल्य एवं सच्चे प्रेम के सेतु से उनको ढक लिया जाए।"


3) “Those who have Compassion , Love, Courage and Pure will, they usually Explore and Open New Paths for the welfare of other in spite of several kinds of hurdles, difficulties and hardships. Leading is not a task for Weak and Cowards.”

("जिनके हृदय में पवित्रता,प्रेम,वात्सल्य व् उत्साह होता है वही लोग ज्यादातर अन्य लोगो के कल्याण के लिए नए नए मार्ग खोजतें हैं चाहे उनको कितनी भी बाधाएँ व् कठिनाइयां का सामना ही क्यों करना पड़े। नेतृत्व करना कमजोरों व् कायरों का कार्य नहीं है। "

---------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"

Wednesday, August 19, 2015

"Impulses"---251

"Impulses"

1) “He" is with us every moment, because first of all our biological unite expresses it with the Throbbing of our Heart, Pulsating Nerves, Flowing Circulation of Blood in Arteries, and Existing Hope into our Being.


All these signs are the initial proof and manifestation of God within us which keeps us alive and happy.”

("परमात्मा" हमारे साथ हर पल रहते हैं क्योंकि हमारा धड़कने वाला हृदय, हमारे भीतर फड़कती हुई हमारी नाड़ियाँ, हमारी धमनियों में दौड़ते हुए बहने वाला खून और हमारे भीतर में रहने वाली आशा आदि के माध्यम से हमारा स्थूल शरीर सबसे पहले 'उनका' एहसास कराता है।
ये समस्त लक्षण 'परमात्मा' के हमारे भीतर में ही प्रगट होने का प्रारंभिक सबूत हैं जो हम सभी को जीवित रखते हैं और प्रसन्न रखते हैं।"-

2) “All kinds of existing Pains and sorrows works as Bricks and Cement to make a firm foundation of permanent happiness into our Being on which we can make a Beautiful but Strong Building of Joy.”

("सभी प्रकार की हमारे साथ रहने वाली तकलीफें और दुःख ईंटों व् सीमेंट की तरह कार्य करते हैं जिनसे एक सदा के लिए हमारे भीतर खुशियों की नीव बनाई जा सके जिस पर 'सदानंद' रुपी एक मजबूत ईमारत खड़ी की जा सके।"-


3) “It is useless to fight with odds and drain our vital energy and become the victim of severe depression or aggression but it is wise to utilize our power to strengthen our nervous system by removing our own weaknesses.”

("विपरीत स्थितियों एवं परिस्थितियों में विपरीतता से संघर्ष कर अपनी ऊर्जा को नष्ट करना बिलकुल बेकार है क्योंकि ऐसा करने से हम अवसाद या आक्रमकता के शिकार हो सकते हैं। लेकिन अपनी शक्ति को अपनी कमजोरियों को दूर कर अपने स्नायु तंत्र को मजबूत बनाने में उपयोग करना चाहिए। "
-------------------------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"