"Impulses"
1) "Internal Beauty is just like a Medicine which is
given by a compassionate mother, which exhibits from the face and Flows from
the eyes, is capable to heal and cure thousands and thousands of Broken Hearts
and harmonise their Souls.
If we want to enhance our internal beauty then we have to be
connected with our Sahastrara and with our Central heart all the time and
surrender ourself completely into the hands of our
"Beloved Mother".
( "आंतरिक सौंदर्य वात्सल्यमई माँ के द्वारा दी गई दवाई की तरह होता है जो चेहरे से प्रदर्शित होता है और आँखों से बहता है, ये हजारों टूटे हुए दिलों को पुनः जोड़ कर ठीक कर सकता है और उनकी जीवात्माओं को शांति प्रदान कर सकता है।
यदि हम अपने आंतरिक सौंदर्य को बढ़ाना चाहते हैं तो हमें हर पल अपने सहस्त्रार व् अपने मध्य हृदय से जुड़े रहना होगा और अपने अस्तित्व को पूर्णतया अपनी "प्यारी माँ" के हाथों में सौपना होगा। "
यदि हम अपने आंतरिक सौंदर्य को बढ़ाना चाहते हैं तो हमें हर पल अपने सहस्त्रार व् अपने मध्य हृदय से जुड़े रहना होगा और अपने अस्तित्व को पूर्णतया अपनी "प्यारी माँ" के हाथों में सौपना होगा। "
2)“All of us are born with some flaws so, instead of feeling
inferior internally or in the comparison of others realizing them into our own
being , it is far and far better to bridge them up with endless Compassion and
with True Love into our Heart for every one without Discrimination.”
(" हम सब किसी न किसी कमी के साथ इस धरा पर उत्पन्न हुए हैं, हम सभी को उन कमियों को देख देख कर अपने को हींन भावना से ग्रसित करने या दुसरे लोगों की तुलना में अपने भीतर में उन सभी कमियों को महसूस कर अपने को निम्न समझने से बेहतर है कि उन सभी कमियों को सभी के लिए एक सामान भाव से बहने वाले अपने अनंत वात्सल्य एवं सच्चे प्रेम के सेतु से उनको ढक लिया जाए।"
3) “Those who have Compassion , Love, Courage and Pure will, they usually
Explore and Open New Paths for the welfare of other in spite of several kinds
of hurdles, difficulties and hardships. Leading is not a task for Weak and
Cowards.”
("जिनके हृदय में पवित्रता,प्रेम,वात्सल्य व् उत्साह होता है वही लोग ज्यादातर अन्य लोगो के कल्याण के लिए नए नए मार्ग खोजतें हैं चाहे उनको कितनी भी बाधाएँ व् कठिनाइयां का सामना ही क्यों न करना पड़े। नेतृत्व करना कमजोरों व् कायरों का कार्य नहीं है।
"
---------------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
No comments:
Post a Comment