"Impulses"
1)"Mother Nature conceive,
incubate and procure all kinds of Solutions of Human Life into "Her"
Womb.
And deliver them as per the
Desire of "Maa Bhagwati" after a certain span of time.
That's why we must never go for
'Artificial Delivery Procedure' by using our 'Conditioned Mind'. Which always work on Out-Dated
and Limited know-how, its quite Fatal.
But we must wait and watch for sometimes with Compassionate and Loving approach towards coming Solutions. As we wait for a 'Soul' who takes
rest into Human Womb for around 9 months before taking birth in this world.
We often try to create a
harmonious atmosphere for 'Mother' as well as we provide nutrients for proper
nourishment of the Fetus as our duty."
2)"अक्सर साधक अपनी शारीरिक बिमारियों व् अन्य परेशानियों को लेकर बहुत अधिक चिंतित हो जाते हैं व आपस में चर्चा भी करते रहते हैं कि अमुक सहजी को अमुक बीमारी हो गयी है या कोई गंभीर समस्या हो गयी है, जरूर उसका चक्र गड़बड़ है या गण- देवता नाराज हो गए हैं।
पर यह कभी नहीं देखते कि वह कितने प्रेम से इतनी परेशानियों के वाबजूद भी सहज के कार्य को आगे बढ़ा रहा है व नए व पुराने लोगों को ध्यान में स्थापित कर रहा है। ये नहीं समझते कि दिक्कतें तो ज्यादातर प्रारब्ध के कारण भी हो सकती है।
मेरी चेतना के मुताबिक ऐसे समर्पित साधक/साधिका की गहराई अन्य स्वस्थ व् परेशानियों से दूर सहजियों से ज्यादा है जो "श्री माँ" के प्रेम व् सन्देश को फैलाते नहीं है वरन एक दूसरे की बुराई में लगे रहते है ।"
-------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
No comments:
Post a Comment