Friday, February 18, 2022

"Impulses"--573-- "ईर्ष्यालु मानव रेबीज ग्रसित स्वान सम"

 "ईर्ष्यालु मानव रेबीज ग्रसित स्वान सम" 


"ईर्ष्यालु व्यक्ति,रेबीज ग्रस्त कटखने 'शवान' जैसा ही होता है ,जो बिन बात के सभी को काटने दौड़ता रहता है।

जिसकी लार भी यदि किसी पहले से लगी खरोंच पर लग जाय तो रेबीज होने का भय उत्पन्न हो जाता है।

तो ऐसे शवान से लोग दूर ही भागते है और यदि वह निकट जाये तो उसे डंडा या ईंट मार कर दूर भगा देते हैं।

इसीलिए यदि आप अपने जीवन में सुख,चैन,शांति आनंद के साथ रहना चाहते हैं तो ईर्ष्यालु मनुष्यों से सदा दूरी बना कर रखे।

यदि ऐसे लोग जबरदस्ती किसी किसी बहाने से आपके नजदीक आने का प्रयास करें तो उनसे किसी भी तरह से दूरी बनाकर कर रखनी चाहिएं।

अगर दूरी बनाने से भी काम सिद्ध हो पाए तो ऐसे लोगों से सम्बन्ध ही समाप्त कर लेने चाहिएं।

वर्ना ऐसी दुरात्माओं से संक्रमित होकर आप स्वम् को स्वयं के द्वारा अपने नजदीकियों को भी हानि पहुंचा सकते हैं।"


-------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"


24-11-2020

No comments:

Post a Comment