Saturday, April 16, 2022

"Impulses"--594--"नशे से हानि"

 "नशे से हानि"

 

"हम सभी अपने बुजुर्गों से सुनते रहे हैं कि किसी भी प्रकार का नशा हर स्तर पर हमारे लिए हानिकारक है।

*यहां तक कि इस वसुंधरा पर जितने भी सद्गुरु सन्त हुए हैं उन सब ने भी मानव को नशा करने की हिदायत दी है।*

क्या हमने कभी गहनता से चिंतन किया है कि आखिर नशा करने में ऐसा क्या है जिसके लिए सभी उच्च अवस्था के मानव मना करते रहे हैं।

हमारी तुच्छ समझ चेतना के अनुसार किसी भी प्रकार का नशा हमारे केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही नहीं होता वरन यह हमारी चेतना के विपरीत भी कार्य करता है।

*क्योंकि जिस मार्ग से हमें "परमात्मा" का 'प्रेम' 'शक्ति' प्राप्त होती है यह केवल उस मार्ग को अवरुद्ध ही नहीं करता, बल्कि यह हमारी 'उत्क्रांति' के क्रम तक को उलट देता है।*

वास्तव में मनुष्य 'अमीबा से मानव' बना हैं और 'उत्क्रांति' की प्रक्रिया के दौरान वह अनेको प्राणियों की योनियों से गुजरा है।

*यह नशा, कुछ प्राणियों के स्वभाव गुणधर्म को मानव के मन की सतह पर ला देता है।*

जिसके प्रभाव के चलते मानव अक्सर विभिन्न प्रकार के जानवरो जैसा व्यवहार तक करने लगता है।"


----------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"


21-12-2020

No comments:

Post a Comment