"कीमती पत्थर कर्मफल नहीं बदल सकते"
"हम सभी अनेको लोगों को अपनी गृह दशा सुधारने की इच्छा से अपने हाथ की उंगलियों में विभिन्न प्रकार के पत्थरों जड़ित अंगूठियों को पहने देखते हैं जो किसी न किसी गृह का प्रतिनिधित्व करते हैं।
यह सब देख कर क्या आपके भीतर में यह चिंतन चलता कि इन कीमती पत्थरों के जरिये किसी की किस्मत बदली जा सकती है ? क्या यह सम्भव है ?
क्या किसी के नाकारात्मक कर्मों के प्रतिफलों को इन पत्थरों को धारण करके बदला जा सकता है अथवा सुधारा जा सकता है ?
*हमारी चेतना के अनुसार यह सम्भव नहीं है,यदि ऐसा हो जाय तो कर्मफलों का सिद्धांत ही बदल जायेगा जो स्वयं "परमपिता" ने स्थापित किया है।*
वास्तव में समस्त गृह नक्षत्रों को "ईश्वर" ने हम सभी के अच्छे व बुरे कर्मो के परिणाम स्वरूप पुरुस्कार देने व सजा देने के लिए नियुक्त किया है जिनके अंश हमारे भीतर भी उपस्थित हैं।
*हाँ,इन पत्थरों से इतना अवश्य होता है कि ये पत्थर ब्रह्मांड में स्थित इन ग्रहों की अनुपातिक ऊर्जा को हमारे भीतर प्रवाहित करने में कुछ मदद अवश्य कर देते हैं जिससे हमारे मनोभावों में आंशिक प्रभाव पड़ता है।*
यदि वास्तव में अपनी किस्मत व अपने जीवन को उन्नत करना चाहते हैं तो ध्यान के माध्यम से इन गृह नक्षत्रों की निर्मात्री "श्री आदि शक्ति" से सम्पर्क बनाये रखना होगा।"
-------------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
03-01-2021
No comments:
Post a Comment