'विचारों के तीन मुख्य स्रोत"
"हम सभी को मुख्यत: तीन स्थानों से विचार आते हैं,
i) सर्वप्रथम मन से, जो केवल पूर्व घटनाओं कि स्मृतियों पर ही आधारित होते हैं व् मन सदा पुराने अनुभवों के आधार पर ही अपने भाव प्रगट करता है,
ii) दूसरे, दिमाग से आते हैं, दिमाग सदा तूलनात्मक आधार पर हमें अपने विकल्प देता है, अमूमन दो तीन विकल्प जरूर देता है,
iii) तीसरा स्थान है हृदय,इसकी यह विशेषता है कि यह सदा सत्य को ग्रहण करता है और एक ही रास्ता बताता है जिसका कोई भी विकल्प नहीं होता और न ही कोई पूर्व इतिहास होता है।
*जब हमारे हृदय से विचार आता है तो हमारे भीतर आत्मविश्वास,दृढ़ता व आनंद का अनुभव होता है, इसीलिए सुनो सबकी करो अपने हृदय की।"*
---------------------------------Narayan
"Jai Shree Mata Ji"
19-01-2021
No comments:
Post a Comment