Tuesday, April 2, 2013

"Impulses"-----(चिंतन) Contemplation------136

 "Impulses"

1) "Though our destination use to be before us and the route is visible but very often we loose the courage to cover this distance due to useless calculation of our mind, and we feel defeated without any attempt."

(हांलाकि  मंजिल हमारे सामने होती है, और रास्ता भी दिखाई दे रहा होता है पर अक्सर हम अपने मन की गड़ना के कारण बिना कोशिश के ही हिम्मत हार बैठते है और मंजिल पर नहीं पंहुच पाते. )

2) ‎"Life is just like flowing stream which can not decide its own surface."

(जीवन एक बहती नदी के सामान है जो अपने बहने के तल को सुनिश्चित नहीं कर सकती।)

3) ‎"Nature has made everything so compatible to each other that everything highlights the beauty of each other whereas humans spoil the beauty and grace of each other because of great unawareness."

(प्रकृति ने सभी चीजो को एक दूसरे का इतना पूरक बनाया है कि सभी चीजे एक दुसरे के सौन्दर्य को दर्शाती हैं जबकि मनुष्य अपनी अज्ञानतावश एक-दुसरे के सौन्दर्य और सौम्यता नष्ट कर देता है।)



4) ‎"As soon as we move higher and higher, the route becomes more difficult but the feeling of achievement enhances and gives more satisfaction."-

(जैसे-जैसे हम ऊंचे उठते जाते हैं वैसे-वैसे रास्ता कठिन से कठिन होता जाता है लेकिन प्राप्ति का भाव बढ़ता है और हमें संतुष्टि प्रदान करता है।)


5) ‎"When we start absorbing 'Nature' into our internal system then it use to be a preparation for meditation."

(जब हम प्रकृति को अपने भीतर आत्मसात करना प्रारंभ कर देते हैं तब यह ध्यान में उतरने की ही तैय्यारी होती है।)



6) "Clouds highlight the need of Sun while Sun shows the significance of Clouds to be the medium of Eternal Love."

(बादल सूर्ये की आवश्यकता को प्रदर्शित करते हैं और सूर्ये बादलों के महत्व को दर्शाता है जो  परमात्मा के प्रेम के माध्यम बनते है।)

7) ‎"Depth reflects the 'The Truth' while superficiality leads to myth."

(गहनता सत्य को प्रगट करती है और उथलापन भ्रम की ओर ले जाता है।)

8) ‎"Splendid beauty of Himalaya is beckoning us to be there means to be at our Sahastrara, because Sahastrara is The Himalaya."

(हिमालय का अप्रितम सौन्दर्य हमें अपनी ओर बुलाता है और प्रेरित करता है की हम वहां पर आयें यानी सहस्त्रार पर बने रहें क्योंकि सहस्त्रार ही हिमालय है।)

9) "Though we are just a tiny tots of 'His' creation but having the potential to be come 'One' with 'Him' and can shoulder some responsibilities for maintaining 'His' creation."

(हांलाकि हम इस रचना के कण के बराबर भी नहीं हैं पर फिर भी रचना-कार से एकाकार हो कर इस रचना के  सञ्चालन के लिए कुछ जिम्मेदारी निभा सकते है।)


10) "Darkness always plays an important role in high lightening the brightness."

(अँधेरा सदा उजाले के महत्व को ही दर्शाता है। )

.............................................................Narayan

"Jai Shree Mata Ji"

No comments:

Post a Comment