Saturday, June 4, 2016

"Impulses"---288--" Veils of Myth"

"भ्रम के परदे"

परमपिता" से मिलना सबसे सरल है क्योंकि वो हमारे हृदय में कुछ परदों के पीछे ही बैठे रहते हैं, बस परदे हटाने की जरुरत भर है, वो परदे हैं :--

i) मैं सबसे श्रेष्ठ हूँ बाकी सब मुझसे निम्न हैं
i)मैं उससे बहुत् घृणा करता हूँ
iii) मैं बहुत ज्ञानि हूँ
iv) सबको मेरा सम्मान करना चाहिए
v)मैं सबके भोजन की व्यवस्था करता हूँ। 
vi)मैं बहुत चतुर हूँ, सबको मूर्ख बना कर अपना काम निकाल सकता हूँ l
vii) मैं बहुत शक्तिशाली हूँ, मेरा बहुत रसूख है
ix) मैंने इतना पैसा काम लिया है कि मेरी सात पीढ़ी बैठ कर खा सकती हैं
x)मेरा व्यक्तित्व बेहद प्रभावशाली व् आकर्षक है और मैं सभी को प्रभावित कर सकता हूँ
xi) वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं उसको सबक सिखा सकता हूँ
xii) मैं सभी पे शासन कर सकता हूँ, सभी से काम ले सकता हूँ
xiii) मैं सबसे बड़ा पापी हूँ, अपराधी हूँ, मेरे को मेरे गुनाहों की सजा जरूर मिलनी चाहिए

इस प्रकार से हम अपने व् "परमात्मा" के बीच कुछ भ्रम के परदे खींच कर रखते हैं इसीलिए वो हमको अपने भीतर महसूस नहीं होने देते

जरा उनके "श्री चरणो" में स्वम् को एक बार समर्पित करके तो देंखें सारे के सारे परदे खुद ही गिर जाएंगे और उनका दीदार हो जाएगा
फिर देखिएगा कि कैसे वो बड़े प्रेम से हमें अपने गले लगाते हैं और सम्हालते हैं "

("It is very easy to meet with "God" because "He" is sitting behind some veils into our heart, we are just supposed to drop those veils, which are:--

i) I am the best, all are inferior to me.

ii) I hate him/her very much.

iii) I am full of knowledge.

iv) Everybody must respect me.

v) I am the one who can arrange food for everyone.

vi) I am very clever, I can make others fool easily.

vii) I am very powerful, I have a great prestige.

viii) I have earned so much as my seven generation can enjoy with my money and wealth.

ix) I have got a very attractive and influential personality, I can influence every one.

x) Nobody can give harm to me, I can teach a lesson to him/her.

xi) I can rule everybody and take work from them as per my choice.

xii) I am the greatest Sinner, I am a criminal, I must get punishment for alI my Sins and crimes.

Thus, some of us always keep so many veils in between "God" and ourselves. That's why "He" could not let us feel n realize "Him" into our heart.

Just surrender yourself into "His" Lotus Feet with your True Heart, then you will see, all the veils will drop itself.
And "He" will embrace us with infinite Love and "He" will take care for us in all "His" ways.")

--------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"

No comments:

Post a Comment