Saturday, July 9, 2022

"Impulses"--617--"सांसारिक जीवन जीने के लिए मानव देह का कार्यकाल पूर्व-निश्चित है"

"सांसारिक जीवन जीने के लिए मानव देह का कार्यकाल पूर्व-निश्चित है"  


"जिसने" मानव शरीर का निर्माण किया है "उसने" 'अपनी' इस 'सर्वोत्कृष्ट' रचना को 'अपने' द्वारा सुनिश्चित किये गए इसके कार्यकाल तक बनाये रखने की व्यवस्था भी की हुई है।

अतः समस्त मानव देह धारियों को अपने शरीर के प्रति अत्यधिक चिंतित रहने किसी भी प्रकार की बीमारी के द्वारा इसके नष्ट होने के प्रति हर प्रकार की आशंका से सदा मुक्त रहना चाहिए।

क्योंकि,अप्राकृतिक तरीके से तैयार किये गए द्रव्यों/पदार्थों के द्वारा इस शरीर को बचाना मनुष्यो की क्षमता से बहुत परे की बात है।बल्कि ऐसा करके वह मानव के शरीर को अत्यधिक बीमार अवश्य कर सकता है।

यह बात सत्य है, कि यदि, मानव प्रकृति के अनुसार अपने जीवन को ढाल ले तो वह अपने जीवन के पूर्व-सुनिश्चित काल तक बीमारियों से बचा रह सकता है।"


------------------------------------------Narayan

".Jai Shree Mata Ji"


27-05-2021

No comments:

Post a Comment