Thursday, April 14, 2022

"Impulses"--593-- "जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा"

 "जो जैसा करेगावैसा ही भरेगा"


"इस बात की हमारे समाज में अक्सर चर्चा होती रहती है कि,'अमुक व्यक्ति इतना महादुष्ट/निर्दयी/हत्यारा/परपीड़क/उत्पीडक/अत्याचारी/अन्यायी राक्षसी स्वभाव वाला है।'

जो रात दिन लोगों को अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए सताता रहता है/लूटता रहता है/उत्पीड़न करता है/दम घोट कर रखता है, फिर भी "भगवान" उसको सजा क्यों नहीं देते ?

जबकि हम सभी लोग सदा से यही सुनते रहे हैं कि, 'जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा',तो आखिर उस शैतान का सर्वनाश कब होगा ?

वास्तव में हमारी मामूली समझ चेतना के अनुसार ऐसे नराधमों/नरपिशाचों को इसलिए जल्दी सजा नहीं मिलती है,

*क्योंकि "परमपिता परमेश्वर" उस घोर अंधकार से घिरे मानव को सुधरने के लिए कुछ और समय देना चाहते हैं।*

*और साथ ही "वे" उसके द्वारा पूर्व जन्मों में किये गए पुण्य कर्मों के प्रतिफलों को समाप्त होने की प्रतीक्षा भी करते हैं,जो उसके वर्तमान पाप कर्मों के परिणाम स्वरूप निरंतर घटते ही जा रहे होते है।*

जिस भी क्षण वे सभी प्रतिफल शून्य रह जाएंगे, उसी पल से उस दुरात्मा को भरपूर सजा मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी और लोग यकायक कह उठेंगे,'कि *"प्रभु" के घर देर तो है पर अंधेर नहीं है।"*

------------------------------------Narayan

"Jai Shree Mata Ji"


19-12-2020

No comments:

Post a Comment